- बिठूर से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा; तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, ड्राइवर मौके से फरार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी लोग मौके पर ही या इलाज के दौरान दम तोड़ गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा फतेहपुर कस्बे के पास कल्याणी नदी पुल के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसके हिस्से कई मीटर तक सड़क पर बिखर गए।
बिठूर से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप रस्तोगी (55) निवासी मौलवीगंज, फतेहपुर कस्बा, अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई अर्टिगा कार (बिना नंबर प्लेट) से लौट रहे थे।
रात को लगभग 11 बजे के आसपास जब कार कल्याणी नदी पुल के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सीधे कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह ट्रक के आगे घुस गई।
क्रेन से निकाली गई कार, गैस कटर से काटकर निकाले शव
हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कार इतनी क्षतिग्रस्त थी कि किसी को बाहर निकालना संभव नहीं था। पुलिस को मौके पर बुलाया गया, और शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर मंगवाना पड़ा।
इस हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों में दो बच्चे, पूरा परिवार खत्म
मारे गए लोगों में प्रदीप रस्तोगी (55), उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), पुत्र कृष्णा (15), चालक श्रीकांत (40), और महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45) शामिल हैं।
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान इंद्रकुमार मिश्र (50) और विष्णु नाग (15) ने भी जान गंवा दी।
इस तरह हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। रस्तोगी परिवार के घर पर मातम पसरा हुआ है, और स्थानीय लोग लगातार परिवार के घर पहुंचकर संवेदना जता रहे हैं।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह कई मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि “मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।”
सड़क पर पसरा मंजर दिल दहला देने वाला
हादसे के बाद सड़क पर चारों ओर शव, खून और वाहन के टूटे हिस्से फैले हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सन्नाटा छा गया।”
घटना के बाद कुछ देर के लिए देवा-फतेहपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर बिखरे वाहन के हिस्सों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।
परिजनों में कोहराम
हादसे की खबर जैसे ही फतेहपुर पहुंची, रस्तोगी परिवार के घर पर कोहराम मच गया। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन हर किसी की आंखों में आंसू थे। पूरा क्षेत्र इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/barabanki.jpg)