- हादसा दोपहर करीब 1 बजे माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में हुआ, जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर वायुसेना का एक ट्रेनर विमान F-7BGI दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में हुआ, जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 25 छात्र, एक शिक्षक और विमान के पायलट शामिल हैं। विमान के गिरने से 171 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 78 से ज्यादा की हालत गंभीर है और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
पायलट ने आखिरी वक्त तक की थी कोशिश
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की भी हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने अंतिम क्षणों तक विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन विमान स्कूल भवन से टकरा गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1009.png)
सरकार ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
सरकार ने इस भीषण हादसे पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मंगलवार सुबह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के डॉ. सईदुर रहमान ने बताया कि अब तक 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
हाई-लेवल जांच के आदेश
बांग्लादेश वायुसेना ने दुर्घटना की हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह बताया गया है। हादसे के समय सैकड़ों छात्र स्कूल परिसर में मौजूद थे, जिससे जनहानि की संख्या और अधिक बढ़ गई। इस दुखद घटना ने पूरे बांग्लादेश को शोक में डुबो दिया है और सरकार वायुसेना के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवालों का सामना कर रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/bangladesh-air-force-plane-crashes.jpg)