बांग्लादेश में वायुसेना का ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार को वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह सैन्य विमान उत्तरा के एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पास ही स्थित एक स्कूल से टकरा गया। विमान के टकराने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सेना और आपातकालीन दलों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दुर्घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विमान को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो उसी हादसे का है या नहीं।
VIDEO | Dhaka: Bangladesh Air Force training jet crashes into a school in Dhaka, killing at least one person, fire official says. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
(Source: PTI Videos) pic.twitter.com/bzXMGqJTEE

हवाई अड्डा अधिकारियों ने की पुष्टि
हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान सैन्य प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन किसी तकनीकी या मानवीय त्रुटि के चलते वह उत्तरा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राहत कार्यों के लिए BGB की टुकड़ियां तैनात
घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और बांग्लादेश वायुसेना की ओर से विस्तृत बयान की प्रतीक्षा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!