कुडवा कॉलोनी के पास हुई घटना, वन विभाग ने दी सतर्कता की अपील
बालाघाट, 3 मई।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब कुडवा कॉलोनी के पास खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम कुड़वा निवासी प्रकाश पाने के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब किसान खेत में नियमित कार्य कर रहा था।
वन विभाग के अनुसार, बाघ ने पीछे से हमला किया और शरीर पर कई स्थानों पर गहरे पंजों के निशान पाए गए हैं, विशेष रूप से सिर और पीठ पर। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बालाघाट भेजा गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/whatsapp-image-2024-12-22-at-54439-pm_1734876650.jpeg)
वन विभाग मौके पर, ग्रामीणों को किया सतर्क
परिक्षेत्र अधिकारी बाबुलाल चढ्ढार समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को जंगल या खेत की ओर अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय
इस घटना से पहले भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने में बाघ के हमले की 4 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक की जान जा चुकी है। एक महिला का उपचार जारी है।
इससे जंगल से सटे क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति गंभीर होती जा रही है।
संरक्षण बनाम सुरक्षा का सवाल
मध्यप्रदेश को 'टाइगर स्टेट' के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन बढ़ती बाघों की संख्या और उनके रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ते कदम अब स्थानीय लोगों के जीवन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। वन विभाग की चुनौती अब सिर्फ संरक्षण नहीं, बल्कि स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/tiger_3da71fb59848f7527f196546d51fece2.avif)