Trending News

March 17, 2025 10:50 PM

बाबा सिद्दीकी का हत्यारा अजरबैजान में छिपा, पंजाब पुलिस को मिली लोकेशन

baba-siddiqui-murder-accused-zeeshan-akhter-hiding-in-azerbaijan

जालंधर। मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और पंजाब के जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना में मुख्य आरोपियों में से एक जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल की लोकेशन अजरबैजान में ट्रैक की गई है। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जीशान को वहां तक पहुंचाने में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ है।

अजरबैजान में छिपा है जीशान, पुलिस के रडार पर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीशान अख्तर की आखिरी लोकेशन पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच स्थित देश अजरबैजान में ट्रैक की गई है। इस बात का खुलासा खुद शहजाद भट्टी और जीशान ने अलग-अलग वीडियो जारी कर किया था। हालांकि, पहले यह साफ नहीं था कि जीशान किस देश में छिपा हुआ है। अब पंजाब पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं कि वह अजरबैजान में है और वहां से भी जल्द निकलने की फिराक में है।

शहजाद भट्टी ने कराई थी फरारी

खूंखार अपराधी और पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्टी ने जीशान अख्तर को भारत से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। भट्टी पहले भी कई गैंगस्टरों और अपराधियों को पाकिस्तान, दुबई और अन्य देशों में पनाह दिलवा चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस बार जीशान को अजरबैजान से किसी और देश में पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां उसकी मदद करेगा।

खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां करेगा मदद

सूत्रों के मुताबिक, इस बार जीशान को अजरबैजान से सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां को सौंपी गई है। हालांकि, पासियां भी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से ही जीशान को किसी अन्य देश में शिफ्ट कराने की योजना बना रहा है। पासियां पहले भी कई आतंकियों और गैंगस्टरों को एक देश से दूसरे देश में पहुंचाने में मदद कर चुका है।

पंजाब पुलिस कर रही इंटरनेशनल एजेंसियों से संपर्क

जीशान की लोकेशन ट्रैक होने के बाद पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल एजेंसियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। भारत सरकार भी इस मामले में गंभीरता से कदम उठा रही है और अजरबैजान सरकार से संपर्क किया जा सकता है ताकि आरोपी को गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके।

बढ़ सकती हैं गिरफ्तारियां, गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ का पर्दाफाश

इस खुलासे के बाद पंजाब पुलिस अब गैंगस्टरों और आतंकियों के गठजोड़ की कड़ी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जो भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद विदेश भाग गए हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या और यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर अजरबैजान में छिपा हुआ है और जल्द ही वहां से निकलने की तैयारी में है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां उसके फरार होने में मदद कर रहे हैं। पंजाब पुलिस इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ मिलकर इस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram