- पूर्व सांसद आज़म खां आखिरकार 23 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले हैं
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आज़म खां आखिरकार 23 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले हैं। मंगलवार को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में जुर्माना जमा कराए जाने के बाद सीतापुर जिला कारागार को आधिकारिक ई-मेल मिल चुका है। जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आज़म खां को कुछ ही देर में रिहा कर दिया जाएगा।
कोर्ट में जमा हुआ जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में तीन-तीन हजार रुपये के दो जुर्माने जमा किए गए। इसके बाद अदालत ने रिहाई आदेश जारी कर जिला कारागार को ई-मेल के जरिए भेज दिया। आदेश मिलते ही जेल प्रशासन ने रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी।
सुबह से जुटे समर्थक
आजम खां की रिहाई की खबर मिलते ही सुबह से ही उनके समर्थकों का कारवां सीतापुर जेल के बाहर जुटने लगा। समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता भी सुबह 5 बजे से जेल परिसर के बाहर डटे हुए हैं। दिन चढ़ने के साथ भीड़ और बढ़ती गई, जिस पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली, रामकोट, खैराबाद, बिसवां और सकरन थानों की फोर्स को मौके पर लगाया गया है।
104 मुकदमों का सामना कर चुके हैं आज़म
आजम खां के खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 93 रामपुर जिले में ही पंजीकृत हैं। तमाम मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। आज की रिहाई से उनका लंबे समय से जेल में चल रहा सिलसिला खत्म हो जाएगा।
राजनीतिक हलचल
आजम खां की रिहाई को समाजवादी पार्टी बड़ी राजनीतिक राहत के रूप में देख रही है। माना जा रहा है कि उनकी वापसी से पार्टी को आगामी चुनावी समीकरणों में मजबूती मिलेगी। उनके समर्थकों में उत्साह है और वे इसे राजनीतिक अन्याय से मुक्ति के रूप में देख रहे हैं। वहीं, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/paravara-ka-lga-pahaca-jal.jpg)