Trending News

March 13, 2025 2:02 PM

अयोध्या में राम मंदिर के वीआईपी पास पर रोक, माघ पूर्णिमा पर नहीं मिलेगा प्रवेश

अयोध्या में राम मंदिर के वीआईपी पास पर रोक, माघ पूर्णिमा पर नहीं मिलेगा प्रवेश

अयोध्या। महाकुंभ के चलते श्री राम जन्मभूमि मंदिर में वीआईपी और विशिष्ट दर्शन की होड़ बढ़ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रशासन ने बताया कि 11 फरवरी तक के सभी वीआईपी पास बुक हो चुके हैं। इसलिए 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन वीआईपी पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है।

बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन की अवधि फिर बढ़ा दी गई है। अब सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के बाद 5:00 बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन मिलना शुरू हो जाता है और रात 11:00 बजे तक मंदिर खुला रहता है।

राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि वीआईपी दर्शन के सात स्लॉट निर्धारित किए गए हैं, जो दो से तीन दिन पहले ही फुल हो जाते हैं। अब तक 11 फरवरी तक के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं।

महाकुंभ से लौटे और राम नगरी में दर्शन कर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में भारी भीड़ है। पिछले 20 दिनों में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। फिलहाल प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालु राम मंदिर पहुंच रहे हैं, जिससे अयोध्या की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram