July 29, 2025 10:39 PM

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें टी-20 में हराकर 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया–

australia-clean-sweep-westindies-5-0-t20-series

कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और मिशेल ओवेन की शानदार बल्लेबाजी से मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया

बासेटेरे। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला को पूरी तरह एकतरफा बना दिया है। रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। इस जीत में कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और मिशेल ओवेन की आक्रामक बल्लेबाजी निर्णायक साबित हुई। वहीं गेंदबाज़ी में बेन ड्वारशुइस और नाथन एलिस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की पारी : हेटमायर की जुझारू पारी से 170 तक पहुंची टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 14 रन के कुल स्कोर पर ओपनर शाई होप पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने कुछ रन जोड़े लेकिन 22 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के छह ओवरों तक वेस्टइंडीज ने 49 रन बना लिए थे, लेकिन इसके लिए उन्हें तीन विकेट गंवाने पड़े।

इसके बाद जिम्मेदारी संभाली मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर ने। उन्होंने पारी को स्थिरता देने के साथ-साथ तेजी से रन भी जोड़े। हेटमायर ने पहले शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंदों में 35 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। फिर जेसन होल्डर (15 गेंदों में 20 रन) के साथ 47 रन की साझेदारी की और अंत में निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ 32 रन जोड़ते हुए टीम को 170 तक पहुंचाया।

हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं नाथन एलिस ने 3.2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके।


ऑस्ट्रेलिया की पारी : ग्रीन, डेविड और ओवेन की आक्रामक बल्लेबाज़ी से लक्ष्य हासिल

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 12 रन के कुल योग पर उनका पहला विकेट गिरा जब ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जोश इंग्लिस और मिशेल मार्श ने थोड़ी स्थिरता दी लेकिन दोनों बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले तक ही चार विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 67 रन पर पहुंच चुका था।

यहीं से मैच में बदलाव लाया कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और मिशेल ओवेन की बल्लेबाज़ी ने।
ग्रीन ने 14 गेंदों में 35 रन की साझेदारी डेविड के साथ की और फिर ओवेन के साथ 29 गेंदों में 63 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर अग्रसर किया।

  • कैमरन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए,
  • टिम डेविड ने 12 गेंदों में 30 रन ठोके,
  • मिशेल ओवेन ने 17 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली।

तीनों बल्लेबाज़ों की तेज़तर्रार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16 ओवरों में ही 173 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाज़ी में अकील होसैन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को भी 2-2 विकेट मिले, लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे।


सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। पूरी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग हर विभाग में वेस्टइंडीज की टीम से बेहतर नजर आई। खासकर निचले क्रम की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी ने हर मैच में बड़ी भूमिका निभाई।

इस सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का मजबूत संकेत दिया है, जबकि वेस्टइंडीज को अपनी रणनीतियों और संयोजन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram