- दूतावास पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया
तेल अवीव/न्यूयॉर्क । इजरायल में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। मोलोटोव कॉकटेल (फायरबम) से दूतावास पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, यह आरोपी दोहरी नागरिकता (अमेरिका और जर्मनी) वाला 28 वर्षीय युवक जोसेफ न्यूमेयर है, जिसे इजरायली अधिकारियों द्वारा निर्वासित कर अमेरिका भेजा गया, जहां उसे न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया।
तेल अवीव में की थी दूतावास को जलाने की कोशिश
जांच एजेंसियों के मुताबिक, न्यूमेयर ने तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को जलाने की योजना बनाई थी। वह पिछले महीने इजरायल पहुंचा था और हाल ही में दूतावास के बाहर सुरक्षा गार्ड से उलझ पड़ा। पकड़े जाने के डर से वह अपना बैग वहीं छोड़कर फरार हो गया। जांच में उस बैग से तीन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक (मोलोटोव कॉकटेल) बरामद हुए।
सोशल मीडिया पर धमकियां और ट्रंप पर हमले की बात
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि न्यूमेयर ने सोशल मीडिया पर खुलेआम अमेरिका, अमेरिकी नागरिकों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हिंसक बयान दिए थे। उसने लिखा – "तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास को जलाने में मेरा साथ दो। अमेरिका की मौत हो, पश्चिम को धिक्कार है।" एक अन्य पोस्ट में उसने ट्रंप की हत्या की भी धमकी दी थी।
संदिग्ध की पृष्ठभूमि संदिग्ध, कंपनी का दावा
न्यूमेयर ने दावा किया है कि वह ‘एटलस लाइट’ नामक किसी कंपनी का सीईओ है, लेकिन जांच एजेंसियों को अब तक इस कंपनी के अस्तित्व या कामकाज को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक दिखावा हो सकता है या मानसिक अस्थिरता की ओर इशारा करता है।
होटल से गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इजरायली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से न्यूमेयर को उसके होटल से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद अमेरिका को सौंप दिया। इस घटना के बाद इजरायल और अमेरिका दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने दूतावासों और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
मानसिक स्थिति या कट्टरवाद?
विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूमेयर की सोशल मीडिया गतिविधियां, हिंसक पोस्ट और आत्मघाती मंशा उसके चरमपंथी मानसिक झुकाव या संभावित मानसिक असंतुलन की ओर इशारा करती हैं। अमेरिकी संघीय एजेंसियां उसकी पृष्ठभूमि, नेटवर्क और साइकोलॉजिकल प्रोफाइल की गहराई से जांच कर रही हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/man-accused-of-attempting.jpg)