Trending News

April 19, 2025 1:45 AM

मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली एटीएम सुविधा युक्त ट्रेन

atm-in-train-panchvati-express-indian-railways-ashwini-vaishnaw

चलती ट्रेन में अब मिलेगा नकदी निकासी का विकल्प, रेलवे और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का साझा इनोवेशन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक और अनोखा कदम उठाते हुए यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में एटीएम (ATM) से नकद निकासी की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा सबसे पहले मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में दी गई है, जो अब देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम सुविधा युक्त ट्रेन बन चुकी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस इनोवेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। यह कदम डिजिटल और कैश सुविधा दोनों को रेल यात्रा के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्रियों को यात्रा के दौरान नकद पैसों की जरूरत पड़ने पर राहत मिलेगी। अक्सर लंबी दूरी की यात्रा में नकदी की कमी यात्रियों के लिए समस्या बन जाती है। इस एटीएम से यात्री अब ट्रेन में रहते हुए ही पैसे निकाल सकेंगे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ समझौता

भारतीय रेलवे ने इस परियोजना के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ साझेदारी की है। यह एटीएम फिलहाल ट्रायल रन पर है और जल्द ही इसे यात्रियों के लिए पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

ट्रेन के चेयर कार कोच में लगाया गया है एटीएम

यह एटीएम मशीन वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित की गई है। कोच के पिछले हिस्से में पहले एक अस्थायी पैंट्री हुआ करती थी, जिसे अब विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्यूबिकल में बदला गया है। एटीएम की सुरक्षा के लिए इसमें शटर डोर भी लगाया गया है।

रेलवे का टेक-फ्रेंडली भविष्य

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) स्वप्निल नीला के अनुसार, यह परियोजना ट्रायल चरण में है, लेकिन शुरुआती फीडबैक बेहद उत्साहजनक रहा है। भविष्य में ऐसी सुविधाएं अन्य ट्रेनों में भी जोड़ी जा सकती हैं।

इस सुविधा के साथ भारतीय रेलवे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि नवाचारों को भी तेजी से अपनाने के लिए तैयार है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram