- बोले: अपनों से मिलना अंतरिक्ष की उड़ान जितना ही अद्भुत अनुभव
लखनऊ। अंतरिक्ष में 18 दिन का सफर पूरा कर धरती पर लौटे लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला बुधवार को अपने परिवार से मिले। उन्होंने पत्नी कामना को गले लगाया और 6 साल के बेटे किआश को सीने से लगा लिया। इस भावुक लम्हे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा— “अंतरिक्ष की उड़ान अद्भुत होती है, लेकिन अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत है। जब परिवार को गले लगाया, लगा जैसे वाकई घर आ गया।” शुभांशु ने बताया कि स्पेस मिशन से पहले उन्हें दो महीने तक क्वारंटीन रहना पड़ा। इस दौरान वे अपने बेटे से सिर्फ 8 मीटर की दूरी से बात कर सकते थे।
बेटा बार-बार मासूमियत से मां से पूछता—
“क्या मैं अब हाथ धोकर पापा को छू सकता हूं?”
इस पल को याद करते हुए शुभांशु भावुक हो गए।
25 जून को एक्सियम मिशन-4 के तहत शुभांशु समेत चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए थे। 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे और 18 दिन वहां बिताए। 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापसी हुई और कैलिफोर्निया के तट पर सुरक्षित लैंडिंग की गई।

शुभांशु ने अपने पोस्ट में लिखा
“हम अक्सर जीवन की व्यस्तता में अपनों को भूल जाते हैं। आज ही किसी प्रियजन से मिलिए और उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अंतरिक्ष की यात्रा जादुई होती है, लेकिन असली जादू इंसानों में ही होता है।”