एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी: पीएम मोदी से मुलाकात और लखनऊ में भव्य स्वागत

भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय जोड़ने वाले एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक साल बाद अमेरिका से भारत लौट रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय शुभांशु शुक्ला फिलहाल विमान से भारत की ओर रवाना हो चुके हैं।

दिल्ली से होगी यात्रा की शुरुआत

भारत पहुंचने पर उनका पहला पड़ाव दिल्ली होगा। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शुभांशु बेंगलुरु जाएंगे, जहां वे 23 अगस्त को इसरो के इंटरनेशनल स्पेस डे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। अनुमान है कि 25 अगस्त को वे अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

publive-image

सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

अमेरिका से निकलने से पहले विमान में बैठते ही शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा –
"भारत लौटने की बेसब्री है। जीवन गाड़ी है, समय पहिया… यूं ही चला चल राही।"

अपने संदेश में उन्होंने मिशन के दौरान मिले साथियों और अनुभवों को याद करते हुए लिखा कि उन्हें उन शानदार लोगों को छोड़ने का दुख है, जो एक साल तक उनके परिवार जैसे रहे। लेकिन अपने देश, परिवार और दोस्तों से मिलने की खुशी उनसे ज्यादा बड़ी है।

publive-image

एक्सिओम-4 मिशन से जुड़े रहे

शुभांशु शुक्ला ने 27 जून 2025 को चार विदेशी एस्ट्रोनॉट्स के साथ निजी अंतरिक्ष मिशन एक्सिओम-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की थी। 25 जून को फ्लोरिडा से लॉन्च होकर यह मिशन 26 जून को ISS पर पहुंचा था। यहां शुभांशु ने दो हफ्तों से ज्यादा समय तक विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग किए। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे

इस मिशन ने उन्हें देश का गौरव बना दिया क्योंकि वे ISS पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।

publive-image

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा,
"हमारा बेटा लौट रहा है, यह पूरे परिवार और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री और सभी लोगों का आशीर्वाद उसके साथ रहा।"

shubhanshu-parents-emotional-return
shubhanshu-parents-emotional-return

उनकी बहन शुचि मिश्रा ने कहा,
"हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब बस उनसे मिलने और उन्हें गले लगाने का इंतजार है।"

लखनऊ में तैयारियां शुरू

शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन को यादगार बनाने के लिए त्रिवेणीनगर स्थित उनके घर और उनके स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में खास तैयारियां की जा रही हैं। CMS के प्रवक्ता ऋषि खन्ना के अनुसार, उनके सम्मान में गोमतीनगर एक्सटेंशन तक रैली निकालने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।


📌 प्रमुख बातें

  • शुभांशु शुक्ला: ISS जाने वाले पहले भारतीय और दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट।
  • 23 अगस्त: इसरो के इंटरनेशनल स्पेस डे सेलिब्रेशन में होंगे शामिल।
  • 25 अगस्त: लखनऊ पहुंचने की संभावना।
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात।
  • परिवार और देश में जश्न का माहौल।

https://swadeshjyoti.com/bitcoin-price-crosses-1-08-crore-mystery-and-pizza-story/