लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत, रोड शो और लोकभवन में सम्मान
लखनऊ।
लखनऊ ने रविवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) और फिर लोकभवन तक का सफर स्वागत, सम्मान और जनसमर्थन की अविस्मरणीय गाथा में बदल गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1291-1024x683.png)
एयरपोर्ट पर देशभक्ति का माहौल
शुभांशु शुक्ला जैसे ही अपनी पत्नी कामना और 6 वर्षीय बेटे किआश के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हजारों लोग तिरंगा लेकर खड़े थे। बच्चे अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में उनके स्वागत के लिए तैयार थे। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के बीच उनका स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण रोमांचित हो उठा।
राजनीतिक हस्तियां भी रहीं मौजूद
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने शुभांशु का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनका परिवार भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बना।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1292-1024x683.png)
थार और रथ से हुआ रोड शो
एयरपोर्ट से निकलने के बाद शुभांशु शुक्ला थार जीप पर सवार हुए। करीब 10 किलोमीटर तक उन्होंने जीप से रोड शो किया, जहां लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत करते रहे। इसके बाद वे पारंपरिक रथ पर सवार हो गए। यह नजारा देखते ही बनता था। रथ फूलों से सजा हुआ था और उनके पीछे-पीछे हजारों की भीड़ चल रही थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1293-1024x681.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1294-1024x681.png)
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे
शुभांशु शुक्ला का काफिला अंततः उस जगह पहुंचा, जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी—सिटी मॉन्टेसरी स्कूल। स्कूल परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने उनका विशेष स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन ने इस मौके को ‘गौरव का क्षण’ बताते हुए कहा कि यह पूरे संस्थान और शहर के लिए प्रेरणादायक है। शुभांशु ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है।
VIDEO | Lucknow: City Montessori School welcomed its alumnus, Group Captain Shubhanshu Shukla. He says, “Before coming here, I had to catch an early morning flight. I woke up at 4. I had an engagement yesterday and could only sleep around 12. I was very tired sitting in the… pic.twitter.com/FSZPpN0PjV
— Press Trust of India (@PTI_News)VIDEO | Lucknow: City Montessori School welcomed its alumnus, Group Captain Shubhanshu Shukla. He says, “Before coming here, I had to catch an early morning flight. I woke up at 4. I had an engagement yesterday and could only sleep around 12. I was very tired sitting in the… pic.twitter.com/FSZPpN0PjV
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1296-1024x706.png)
लोकभवन में हुआ राज्यस्तरीय सम्मान
दोपहर बाद शुभांशु शुक्ला सीधे लोकभवन पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुई। इस अवसर पर यूपी सरकार की ओर से उनका सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें “उत्तर प्रदेश का गौरव” बताते हुए कहा कि शुभांशु की सफलता ने देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
जनता के लिए प्रेरणा
इस पूरे कार्यक्रम ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया। आम नागरिकों, बच्चों, विद्यार्थियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं सभी ने मिलकर उनका अभिनंदन किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई और स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी तरह से उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विशेषज्ञों का मानना है कि शुभांशु शुक्ला का यह स्वागत केवल उनके अंतरिक्ष मिशन की सफलता का सम्मान नहीं बल्कि युवाओं को विज्ञान और शोध की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1297-814x1024.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1295.png)
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1294-scaled.png)