एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया
दुबई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए 28 सितंबर का दिन यादगार बनने जा रहा है। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बनेगा। पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और इस ऐतिहासिक भिड़ंत का रास्ता साफ कर दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1296-1024x640.png)
पाकिस्तान की संघर्षपूर्ण पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 49 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद मोहम्मद हारिस (31 रन), मोहम्मद नवाज (25 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (19 रन) ने जिम्मेदार पारियां खेलकर स्कोर को संभाला। निर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके। वहीं मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को दो-दो विकेट मिले।
बांग्लादेश की कमजोर शुरुआत
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में परवेज हुसैन इमोन शून्य पर आउट हो गए। पांचवें ओवर में तौहीद हृदॉय (5 रन) भी चलते बने। छठे ओवर में सैफ हसन (18 रन) हारिस रऊफ की गेंद पर कैच थमा बैठे। शुरुआती छह ओवरों में टीम का स्कोर केवल 36 रन पर तीन विकेट था।
इसके बाद भी बांग्लादेश संभल नहीं सका। नुरुल हसन (16 रन) और जाकिर अली (5 रन) भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि शमीम हुसैन ने 30 रनों की पारी खेलकर उम्मीदें जगाईं, लेकिन टीम लक्ष्य से 11 रन दूर रह गई।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की चमक
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके। सैम अयूब ने दो बल्लेबाजों को आउट कर बांग्लादेश की हार पक्की कर दी। खासतौर पर हारिस रऊफ ने 18वें ओवर में दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया।
बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सका।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1299.png)
भारत-पाकिस्तान फाइनल: करोड़ों दर्शकों की निगाहें
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल का टिकट कटाया और अब 28 सितंबर को उसका सामना भारत से होगा। क्रिकेट जगत इस मुकाबले को लेकर उत्साहित है, क्योंकि एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग में भिड़ेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से क्रिकेट मैचों में रोमांच और तनाव का अलग ही स्तर रहता है। फाइनल का यह मैच न केवल एशियाई क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में भी यादगार बनने जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1300.png)
बांग्लादेश की हार और सीख
बांग्लादेशी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव झेल नहीं सके। गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 135 रन पर रोककर जीत की नींव जरूर रखी, लेकिन बल्लेबाजों की कमजोरियों ने मेहनत पर पानी फेर दिया। इस हार के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होंगी, जहां क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक अध्याय लिखा जाएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1297.png)