एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में भारत से होगा महामुकाबला
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रन से हराया। इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान की भिड़ंत 21 सितंबर को भारतीय टीम से होने जा रही है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में रोमांच चरम पर है।
पाकिस्तान की पारी – 146 रन पर 9 विकेट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन फखर जमान ने अपनी पारी से टीम को संभाला। उन्होंने 50 रन की शानदार पारी खेली।
कप्तान सलमान आगा ने 20 रन और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने 18 रन जोड़े। पारी के अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने केवल 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन ठोककर टीम का स्कोर 146 तक पहुंचाया।
UAE के गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं, सिमरनजीत सिंह ने भी 3 विकेट झटके और पाकिस्तानी बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-916-1024x576.png)
UAE की पारी – 105 पर सिमटी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। राहुल चोपड़ा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लेकर UAE की पारी को ढहा दिया।
विवादों से घिरा मुकाबला – एक घंटे देरी से शुरू हुआ
यह मैच सामान्य समय से एक घंटे देरी से शुरू हुआ। वजह यह रही कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम को होटल में ही रोक दिया था। दरअसल, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए "हैंडशेक विवाद" को लेकर पाकिस्तान ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी।
ICC ने PCB की इस मांग को ठुकरा दिया, जिसके बाद नाराज पाकिस्तानी बोर्ड ने खिलाड़ियों को स्टेडियम भेजने में देरी की। हालांकि, टॉस से ठीक पहले PCB ने बयान जारी किया कि पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-917.png)
क्या है हैंडशेक विवाद?
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया।
पाकिस्तान ने इसे मुद्दा बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई। PCB का आरोप है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम के दबाव में आकर दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने का इशारा किया।
भारतीय कप्तान की सफाई – “हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाद में बयान दिया कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट, BCCI और भारत सरकार के निर्देश पर ही भारतीय टीम ने यह निर्णय लिया।
सूर्या ने कहा कि यह फैसला कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष भारतीयों की याद में लिया गया। उन्होंने यह जीत भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को समर्पित की।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 भारतीयों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और उसके नौ एयरबेस नष्ट कर दिए थे।
क्या हाथ मिलाना नियम है?
क्रिकेट के नियमों में कहीं भी यह अनिवार्य नहीं है कि मैच के बाद खिलाड़ियों को हाथ मिलाना ही होगा। यह केवल खेल भावना की परंपरा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे संबंध अत्यंत खराब हों।
सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत
पाकिस्तान की इस जीत से अब एशिया कप का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला तय हो गया है। 21 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच मैदान से बाहर तनाव की वजह से यह मैच केवल खेल नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और ऐतिहासिक टकराव के रूप में देखा जा रहा है।
👉 स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-915.png)