एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर दर्ज की पहली जीत, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
अबु धाबी। एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल लिया है। मंगलवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। वहीं दूसरी ओर लगातार हार झेल रही श्रीलंकाई टीम लगभग फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान का सधा हुआ पीछा
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद संयमित बल्लेबाजी की। टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के नायक बने मध्यक्रम के बल्लेबाज तलत हुसैन और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने टीम को मुश्किल हालात से निकालकर विजय की ओर अग्रसर किया।
तलत हुसैन ने नाबाद 32 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज 38 रन बनाकर अंत तक टिके रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 58 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। इससे पहले ओपनर साहिबजादा फरहान ने 24 रनों का योगदान दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1154-1024x683.png)
श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। निर्धारित 20 ओवर में टीम केवल 133 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज कमिंडू मेंडिस ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 50 रन बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की।
कप्तान चरिथ असलंका ने 20 रन बनाए, जबकि कुसल परेरा और वनिंदू हसरंगा ने 15-15 रन जोड़े। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण श्रीलंका कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और टीम का स्कोर 8 विकेट पर 133 रन तक सीमित रह गया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हारिस रऊफ और तलत हुसैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
तलत हुसैन बल्ले और गेंद दोनों से चमके और उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया।
अंक तालिका की स्थिति
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपने खाते में 2 अंक जोड़े। वर्तमान अंक तालिका में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास 2-2 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट में भारत सबसे आगे है, जो उसे फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में बनाए हुए है। भारत का नेट रन रेट (+0.689) पाकिस्तान (+0.226) और बांग्लादेश (+0.121) दोनों से बेहतर है। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है और उसके पास अब तक एक भी अंक नहीं है। ऐसे में उसकी फाइनल में जगह बनाने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1156.png)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दसुन शानका, कामिंडू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वनिंदू हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान थुषारा।
आगे का समीकरण
अब पाकिस्तान को फाइनल में पहुँचने के लिए अगले मैच में जोरदार प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका के लगभग बाहर होने के बाद अब फाइनल की दौड़ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक हो गई है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आगामी मैचों पर टिकी रहेंगी, क्योंकि फाइनल में कौन पहुंचेगा यह इन तीनों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1155.png)