एशिया कप 2025: भारत बनाम यूएई मैच, जानिए संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम करीब एक महीने पांच दिन के लंबे ब्रेक के बाद आज मैदान पर लौट रही है। टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेला था। उसके बाद से अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया। इस बार फॉर्मेट बदल चुका है—टी-20 का रोमांच शुरू हो रहा है और मंच है एशिया कप। टूर्नामेंट का आगाज़ भारत और मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

publive-image

ग्रुप ए की जंग

भारत और यूएई दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। इसी ग्रुप में पाकिस्तान और ओमान भी शामिल हैं। लीग स्टेज में हर टीम को एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलना होगा। इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में प्रवेश करेंगी। ऐसे में भारत को पहले ही मुकाबले से जीत हासिल कर लय पकड़नी होगी।

टीम इंडिया के सामने ओपनिंग का सवाल

भारत की प्लेइंग इलेवन तय करने से पहले सबसे बड़ी चुनौती ओपनिंग संयोजन की है। पिछले साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भारतीय टीम की नियमित ओपनिंग जोड़ी रहे हैं। लेकिन इस बार टीम में शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है, जिससे मैनेजमेंट के पास नया विकल्प मौजूद है।

अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना लगभग तय है, क्योंकि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर इसी पोज़िशन पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। अब देखना यह होगा कि उनके साथ संजू उतरेंगे या गिल। अगर गिल को मौका मिलता है तो संजू को नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है। इस स्थिति में तिलक वर्मा की जगह मुश्किल हो सकती है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे।

publive-image

विकेटकीपिंग को लेकर दुविधा

भारत की टीम में विकेटकीपिंग को लेकर भी सवाल बना हुआ है। यदि संजू सैमसन प्लेइंग-11 में रहते हैं तो विकेटकीपिंग वही संभालेंगे। लेकिन अगर उन्हें बाहर बैठना पड़ा तो यह जिम्मेदारी जितेश शर्मा को दी जाएगी। टीम के दो प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, मोहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, मोहम्मद जवादुल्लाह, हैदर अली, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद।

दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अक्सर गेंदबाजों को मदद देती है। नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है, जिससे बल्लेबाज़ों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल आती है। चूंकि यह मुकाबला रात में होगा, इसलिए ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है।

अब तक इस मैदान पर 110 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 58 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि 51 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है।

भारतीय टीम पर सबकी नज़र

लंबे अंतराल के बाद मैदान में लौट रही टीम इंडिया से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। यूएई की टीम भले ही अनुभवी न हो, लेकिन घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास जरूर करेगी। भारत को इस मुकाबले में जीत दर्ज कर न केवल अभियान की दमदार शुरुआत करनी है, बल्कि आगामी बड़े मुकाबलों से पहले टीम संयोजन भी मजबूत करना है।