एशिया कप सुपर-4: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, हाथ न मिलाने पर फिर विवाद और पहले ओवर में ड्रॉप कैच से पाकिस्तान को राहत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह भिड़ंत हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र रही है और इस बार भी मैच की शुरुआत ने उत्साह को दोगुना कर दिया है।
टॉस और टीम चयन
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में दो अहम बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है। वहीं, पिछला मैच खेलने वाले हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी अपने प्लेइंग-11 में फेरबदल किया। टीम से खुशदिल शाह और हसन नवाज को बाहर किया गया, जबकि फहीम अशरफ और तलत हुसैन को शामिल किया गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1058.png)
विवादों के बीच मुकाबला
मैच से पहले एक बार फिर से हाथ न मिलाने का विवाद चर्चा में रहा। पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। यह सब कुछ पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों की आपत्ति का हिस्सा है।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस व्यवहार को लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से शिकायत दर्ज कराई थी। रेफरी ने कोई कार्रवाई नहीं की तो PCB ने मामला सीधे ICC तक पहुंचाया। पाकिस्तान की मांग थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाया जाए या कम से कम पाकिस्तान के मैचों से अलग रखा जाए, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। नतीजतन, इस मैच में भी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
मुकाबले की शुरुआत और ड्रॉप कैच
मैच के पहले ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता हाथ लग सकती थी, लेकिन किस्मत पाकिस्तान के साथ रही। तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या की तीसरी गेंद पर ओपनर साहिबजादा फरहान ने शॉट खेला और गेंद सीधा डीप थर्ड मैन पर खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में गई। अभिषेक के हाथों में आते ही गेंद छूट गई और फरहान को जीवनदान मिल गया। उस समय फरहान का खाता भी नहीं खुला था।
जीवनदान मिलने के बाद फरहान ने अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बाउंड्री तक नहीं पहुंच पाई। पंड्या के पहले ओवर से पाकिस्तान ने 6 रन बटोरे।
शुरुआती स्कोर
दो ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर पहुंच गया है। क्रीज पर साहिबजादा फरहान और फखर जमान मौजूद हैं। शुरुआती दो ओवरों में ही यह साफ हो गया है कि मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1057.png)