एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव की नाबाद पारी से आसान जीत
दुबई। एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने 128 रनों का लक्ष्य 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है और सुपर-4 में उसकी एंट्री लगभग तय हो गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-761-1024x683.png)
पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही पकड़ बना ली और लगातार विकेट चटकाए।
- साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद) और शाहीन शाह अफरीदी (33 रन, 21 गेंद) ही थोड़ी देर तक टिक पाए।
- इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल फिगर में रन नहीं जोड़ सका।
- पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली।
भारत की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज रही।
- ओपनर अभिषेक शर्मा (31 रन) और शुभमन गिल (15 रन) ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ रन जोड़े।
- इसके बाद तिलक वर्मा (31 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की।
- सूर्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़े और टीम को आसानी से जीत दिलाई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-760-1024x683.png)
पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने शानदार गेंदबाजी की और तीनों भारतीय विकेट अपने नाम किए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-758.png)
हाथ मिलाने से किया परहेज
मैच में एक दिलचस्प वाकया उस समय सामने आया जब जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टॉस के वक्त भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह परंपरा रही है कि टॉस के बाद और मैच के बाद कप्तान व खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। इस बार ऐसा न होना दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को दर्शाता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-762-1024x683.png)
पॉइंट्स टेबल पर भारत शीर्ष पर
इस जीत के बाद भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गया है और सुपर-4 में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए यह हार बड़ा झटका है। अब टीम को अपने आखिरी मैच में UAE के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, तभी सुपर-4 में एंट्री की संभावना बनी रहेगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-763-1024x683.png)
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-763-scaled.png)