एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की धमाकेदार शुरुआत, पंड्या-बुमराह ने दिलाए शुरुआती विकेट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया और उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया।
पंड्या का पहला झटका
भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर फेंका। उनकी पहली ही गेंद वाइड रही, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया। पाकिस्तानी ओपनर सईम अयूब केवल 0 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए। पंड्या की गेंद पर बुमराह ने बेहतरीन कैच पकड़कर पाकिस्तान को शुरुआती झटका दिया।
बुमराह का कहर
दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। हारिस केवल 1 रन ही बना सके। इसी ओवर में बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को भी LBW करार दिया। हालांकि, जमान ने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।
शुरुआती झटकों से जूझ रहा पाकिस्तान
दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर मात्र 7 रन पर 2 विकेट रहा। क्रीज पर साहिबजादा फरहान और फखर जमान संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने रन बनाना आसान नहीं लग रहा है। भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के साथ ही पाकिस्तान पर मानसिक दबाव बना लिया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-722.png)
टॉस के बाद विवादित दृश्य
टॉस के बाद का एक दिलचस्प और चर्चा में रहने वाला दृश्य भी सामने आया। इंटरनेशनल क्रिकेट में परंपरा रही है कि टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं। लेकिन इस बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने न तो हाथ मिलाया और न ही एक-दूसरे से नजरें मिलाईं। इस घटना ने मैच से पहले ही माहौल को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया।
टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम ने वही प्लेइंग-11 उतारी है, जिसने UAE के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, पाकिस्तान ने भी अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।
भारत की रणनीति सफल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट कर दिया था कि टीम शुरुआती ओवरों में दबाव बनाने की रणनीति अपनाएगी। पंड्या और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी ने इस रणनीति को सफल साबित कर दिया। शुरुआती दो विकेट झटककर भारत ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को गहराई से हिला दिया है।
आगे की चुनौती
अब पाकिस्तान की जिम्मेदारी फखर जमान और साहिबजादा फरहान के कंधों पर है। यदि वे साझेदारी नहीं निभा पाए, तो पाकिस्तान की टीम दबाव में और अधिक लड़खड़ा सकती है। वहीं, भारतीय टीम अगला लक्ष्य और जल्दी विकेट निकालकर विपक्ष को 150 से कम के स्कोर तक रोकना चाहेगी।
दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में शानदार स्विंग और नियंत्रण से यह साबित कर दिया कि अगर सटीक गेंदबाजी की जाए, तो किसी भी टीम को दबाव में डाला जा सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-723.png)