October 16, 2025 4:00 AM

एशिया कप 2025: भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक सुपर-4 मुकाबला, दुबई में गूंजे भारतीय बल्ले

asia-cup-2025-india-sri-lanka-super-4-match

एशिया कप 2025: भारत-श्रीलंका सुपर-4 मैच में अभिषेक शर्मा का धमाका, भारत का स्कोर 120/3

दुबई, 26 सितंबर।
एशिया कप 2025 का अंतिम सुपर-4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और 12 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 120/3 रन जड़ दिए। फिलहाल क्रीज़ पर तिलक वर्मा और संजू सैमसन टिके हुए हैं।


अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी

भारतीय पारी की सबसे बड़ी खासियत युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी रही। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने दुष्मंथा चमीरा के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए कुल 15 रन बटोरे।

पावरप्ले में ही अभिषेक ने तेजी से रन बनाए और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, वह 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी विकेट श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका के हाथों आई, जिन्होंने कुसल मेंडिस के सहयोग से उनका कैच लपका।


भारतीय कप्तान और गिल जल्दी आउट

टीम इंडिया का पहला झटका दूसरे ओवर में लगा, जब शुभमन गिल मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नुआन थुषारा की गेंद पर तेज़ शॉट खेला, लेकिन गेंदबाज़ महीश तीक्षणा ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया।

इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 12 रन बनाकर वानिंदू हसरंगा की गेंद पर LBW हो गए। इन दोनों विकेटों के बावजूद भारत का रन रेट लगातार तेज बना रहा।


सैमसन और तिलक वर्मा पर जिम्मेदारी

12 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन स्कोरबोर्ड पर 120 रन चमक रहे थे। अब पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संजू सैमसन और तिलक वर्मा पर है। सैमसन ने हसरंगा की गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 11वें ओवर में ही 100 पार करवा दिया था। दोनों बल्लेबाज़ अब मध्यक्रम को संभालते हुए बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश में हैं।


भारतीय टीम की आक्रामक शुरुआत

पहले ओवर से ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामक रुख अपनाया। शुभमन गिल ने थुषारा के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए पारी की शुरुआत की। शुरुआती छह ओवर में ही टीम इंडिया ने 71/1 रन बना लिए थे। इस दौरान अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंका: पथुम निशांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, जनिथ लियानागे, चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदू मेंडिस, वानिंदू हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, महीश तीक्षणा और नुआन थुसारा।


मैच का रोमांच

भारत की आक्रामक शुरुआत ने श्रीलंका पर दबाव बना दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मध्यक्रम बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और संजू सैमसन कितनी देर तक क्रीज़ पर टिकते हैं और टीम को कितना बड़ा स्कोर दिलाते हैं। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज़ मैच में वापसी की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

दुबई के मैदान पर यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ की ओर बढ़ रहा है और दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram