एशिया कप 2025 का 9वां मैच: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीता टॉस, सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी
अबू धाबी। एशिया कप 2025 का रोमांच अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार को टूर्नामेंट का नवां मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में अच्छी शुरुआत की है।
बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत
मैच की शुरुआत में ओपनर तंजीद हसन तमीम और मोहम्मद सैफ हसन क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले 5 ओवर में टीम ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए। दोनों बल्लेबाज तेज रफ्तार से रन बटोर रहे हैं और टीम को ठोस शुरुआत देने में सफल रहे हैं।
प्लेइंग-11 में बदलाव
बांग्लादेश ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। पिछले मैच की प्लेइंग-11 में से चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की टीम में वापसी हुई है।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने अपनी पिछली जीत से आत्मविश्वास लेकर कोई बदलाव नहीं किया और उसी प्लेइंग-11 को बरकरार रखा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-850-1024x768.png)
सुपर-4 में पहुंचने का समीकरण
- अफगानिस्तान: यदि अफगानिस्तान आज का मैच जीत लेता है, तो वह सीधे सुपर-4 में जगह बना लेगा। हारने की स्थिति में भी उसके पास एक और मौका रहेगा।
- बांग्लादेश: टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। हारते ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने पर ही उसकी राह सुपर-4 की ओर खुलेगी।
- श्रीलंका: पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है और आराम की स्थिति में है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान – राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर और फजलहक फारूकी।
बांग्लादेश – लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, नुरुल हसन सोहन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद।
मैच का रोमांच
टूर्नामेंट का यह नौवां मैच ग्रुप-स्टेज की तस्वीर साफ करने वाला साबित हो सकता है। जहां अफगानिस्तान को जीत से सीधा फायदा मिलेगा, वहीं बांग्लादेश का भविष्य इस मुकाबले पर ही टिका है। दोनों टीमों के लिए यह मैच सुपर-4 की टिकट जैसा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-849.png)