• शुक्रवार को चार और शनिवार को दो मकान किए गए ध्वस्त
  • कश्मीर में ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं
  • बांदीपोरा मुठभेड़ में एक ओवरग्राउंड वर्कर भी मारा गया

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। संयुक्त अभियान के तहत अब तक छह आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार को चार और शनिवार को दो आतंकियों के मकान गिराए गए। ध्वस्त किए गए घरों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के ठिकाने शामिल हैं। सेना का यह अभियान त्राल, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जैसे संवेदनशील इलाकों में चलाया जा रहा है। हमले से जुड़े सुराग जुटाने के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसी क्रम में कुलगाम जिले के कैमोह इलाके के थोरकपोरा से लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी से टली बड़ी साजिश

कुलगाम में पकड़े गए दोनों ओवरग्राउंड वर्कर (OGWs) टारगेट किलिंग की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से दो पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि समय रहते इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े हमले को टाल दिया गया।

बांदीपोरा में एनकाउंटर, एक ओवरग्राउंड वर्कर ढेर

इसी बीच, बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक ओवरग्राउंड वर्कर मारा गया है। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

दोनों ओवरग्राउंड वर्कर

पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की एक वारदात को टाल दिया। उनके पास से दो पिस्तौल व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है।