टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा अपोलो टायर्स का लोगो, BCCI के साथ 579 करोड़ की डील, ड्रीम11 को पछाड़ा
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब नया नाम चमकेगा। अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बन गया है। ड्रीम11 के बाहर होने के बाद यह करार हुआ है और बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
ढाई साल की बड़ी डील
बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच यह समझौता ढाई साल की अवधि के लिए हुआ है, जो मार्च 2028 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान अपोलो टायर्स का लोगो भारतीय पुरुष और महिला टीम की जर्सियों पर सभी प्रारूपों में दिखाई देगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/team-india.jpg)
डील की कीमत
- इस करार की कीमत 579 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- यह राशि ड्रीम11 के साथ हुए 358 करोड़ रुपये के करार से काफी अधिक है।
- डील में 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी टूर्नामेंट मैच शामिल किए गए हैं।
अपोलो टायर्स पर एक नजर
अपोलो टायर्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टायर कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में है। कंपनी की भारत समेत यूरोप और अन्य देशों में उत्पादन इकाइयां हैं। इस डील के साथ कंपनी न केवल घरेलू स्तर पर, बल्कि वैश्विक ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा करना चाहती है।
बोली प्रक्रिया में और कौन-कौन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपोलो टायर्स के अलावा कैनवा और जेके टायर्स ने भी इस प्रायोजन अधिकार के लिए बोली लगाई थी। वहीं, बिड़ला ऑप्टस पेंट्स ने निवेश में रुचि तो दिखाई, लेकिन बोली प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनी।
क्रिकेट और ब्रांडिंग का संगम
क्रिकेट भारत में केवल खेल नहीं बल्कि एक भावना है, और टीम इंडिया की जर्सी पर किसी कंपनी का लोगो लगना उसे वैश्विक पहचान दिलाता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अपोलो टायर्स के लिए यह सौदा न केवल मार्केटिंग बल्कि ब्रांड इमेज के लिहाज से भी बेहद लाभकारी साबित होगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-851.png)