July 31, 2025 10:56 PM

रायपुर में अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी के चलते एफआईआर, एक्स पर मांगी माफी

anurag-kashyap-fir-raipur-brahmin-comment-controversy

रायपुर। बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली थाने में दर्ज किया गया, जहां पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 302 के तहत केस रजिस्टर किया है।

सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के बाद भड़के थे अनुराग

अनुराग कश्यप की फिल्म फुले—जो कि समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है—11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे, और सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलाव सुझाए। इससे फिल्म की रिलीज टाल दी गई।

बताया जा रहा है कि इन्हीं घटनाक्रमों से क्षुब्ध होकर अनुराग ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड और विशेष रूप से ब्राह्मण समाज को लेकर एक तीखा पोस्ट किया, जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद रायपुर सहित कई स्थानों पर इसका विरोध शुरू हो गया।

समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर जताया आक्रोश

सोमवार शाम हिंदू समाज से जुड़े अनेक लोगों ने रायपुर के कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंपा और अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा 196 (धार्मिक भावनाएं भड़काने) और 302 (पूर्व में IPC की हत्या की धारा, लेकिन यहां बीएनएस के अंतर्गत नया कोड लागू है) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मामला संवेदनशील है और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक्स पर मांगी माफी, कहा – “मैं मर्यादा भूल गया था”

विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने लिखा,
“मैं गुस्से में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को गलत बोल दिया। यह वही समाज है जिसके कई लोग मेरी जिंदगी में अहम भूमिका निभा चुके हैं… मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि वे भविष्य में ऐसी गलती दोहराने से बचेंगे और अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करेंगे।

सोशल मीडिया पर भी बंटा नजरिया

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने अनुराग कश्यप के बयान की निंदा की है तो कुछ उनके समर्थन में भी उतरे हैं, यह कहते हुए कि एक फिल्मकार को अपनी बात कहने की आज़ादी होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram