अनंतनाग में लापता दो सैनिकों की तलाश जारी, बर्फ़बारी और खराब मौसम से बचाव अभियान प्रभावित
तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, हेलीकॉप्टर और स्पेशल टीमें तैनात
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो लापता सैनिकों की तलाश के लिए भारतीय सेना का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, कोकरनाग क्षेत्र के अहलान-गडोले इलाका में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुरू किए गए अभियान के दौरान पैरा स्पेशल यूनिट के दो कमांडो मंगलवार से लापता हैं।
सेना ने हेलीकॉप्टरों को हवाई टोही (Aerial Surveillance) में लगाया है ताकि सैनिकों का पता लगाया जा सके।
🌨️ बर्फ़ीले तूफ़ान में फंसी थी ऑपरेशनल टीम
श्रीनगर स्थित चिनार कोर (Chinar Corps) ने बताया कि सोमवार रात किश्तवाड़ रेंज (Kishtwar Range) में दक्षिण कश्मीर के ऊँचे इलाकों में भयंकर बर्फ़बारी और बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण अभियान दल फंस गया था। इस दौरान संचार लाइनें बंद हो गईं और दो सैनिकों से संपर्क टूट गया।
सेना ने बयान में कहा —
“6 और 7 अक्टूबर की दरमियानी रात को चल रहे ऑपरेशन के दौरान अचानक आए बर्फ़ीले तूफ़ान में दो जवानों से संपर्क टूट गया। गहन खोज और बचाव अभियान जारी है, लेकिन मौसम बाधा बन रहा है।”
🚁 हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से खोज तेज
सेना ने अब हेलीकॉप्टरों, ड्रोन और स्नो-पैट्रोल टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगाया है। अत्यधिक ठंड, ऊबड़-खाबड़ इलाका और घना जंगल अभियान में कठिनाई पैदा कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी सेना की मदद कर रहे हैं।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि —
“जवानों की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। लगातार हवाई सर्विलांस और ग्राउंड टीमों की मदद से क्षेत्र को खंगाला जा रहा है।”
⚠️ मौसम बना बड़ी चुनौती
मौसम विभाग के अनुसार, अनंतनाग के ऊँचे इलाकों में भारी हिमपात और तेज हवाएँ जारी हैं। इससे न केवल खोज अभियान में बाधा आ रही है, बल्कि रेस्क्यू टीमों की सुरक्षा भी चुनौती बनी हुई है। सेना ने कहा कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, खोज अभियान को और तेज किया जाएगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!