सभी वेरायटी के दामों में इजाफा, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर
नई दिल्ली। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 मई 2025 से लागू होगी। इसके तहत अमूल के सभी प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में बदलाव होगा। अब आधे लीटर दूध के पैकेट पर 1 रुपए और एक लीटर के पैकेट पर 2 रुपए अधिक चुकाने होंगे।
इन ब्रांड्स पर लागू होगी नई कीमतें
अमूल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया गया है। कंपनी का कहना है कि दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि और डेयरी किसानों को लाभकारी मूल्य देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
मदर डेयरी और वेरका ने पहले ही बढ़ाए थे दाम
इससे पहले मदर डेयरी और वेरका ने भी 30 अप्रैल से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
- अब मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत 67 से बढ़कर 69 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
- वहीं टोंड मिल्क अब 54 की बजाय 56 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।
महंगाई की मार उपभोक्ताओं पर
लगातार दूध की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ेगा। विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को अब दूध और उससे बने उत्पादों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
डेयरी कंपनियों का तर्क है कि यह कदम दूध की आपूर्ति बनाए रखने, किसानों को बेहतर भुगतान देने और वितरण लागत के बढ़ने को देखते हुए उठाया गया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!