अमरेली। गुजरात के अमरेली शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेनी पायलट की जान चली गई। यह हादसा अमरेली एयरपोर्ट के पास स्थित पायलट ट्रेनिंग सेंटर के विमान के क्रैश हो जाने से हुआ। विमान गिरिया रोड पर आवासीय क्षेत्र के पास शास्त्रीनगर इलाके में गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लगातार उड़ान और फिर हादसा

पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली के पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का विमान ट्रेनी पायलट अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे। ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्होंने चार बार टेकऑफ और लैंडिंग की थी। लेकिन पांचवीं बार टेकऑफ के बाद कुछ ही देर में विमान नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि विमान गिरते ही धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।

आग का गोला बना विमान, मौके पर मची अफरातफरी

स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान क्रैश होते ही जोरदार धमाके की आवाज आई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चश्मदीदों के मुताबिक, आसमान में विमान आग के गोले जैसा दिखा। फायर ऑफिसर एससी गढ़वी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के करीब जब हादसे की सूचना मिली, तब तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू किया गया और जलते विमान से पायलट को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्रशासन ने शुरू की जांच

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। विमान किस वजह से क्रैश हुआ, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

20 दिन पहले जामनगर में भी हुआ था विमान हादसा

यह हादसा उस विमान दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जो 2 अप्रैल को जामनगर के कालावड रोड पर सुवरडा गांव के पास हुआ था। उस फाइटर प्लेन क्रैश में भी एक पायलट की मौत हुई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। लगातार हो रहे विमान हादसों ने अब एविएशन ट्रेनिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://swadeshjyoti.com/transfer-policy-may-it-investment-gwalior-water-crisis-review-mp/