July 4, 2025 9:23 AM

अमित शाह बोले: तीन साल में गंगानगर तक पहुंचेगा सिंधु जल, पाकिस्तान तरसेगा बूंद-बूंद को

शाह का ऐलान: तीन साल में गंगानगर तक सिंधु जल, पाकिस्तान होगा प्यासा

पचमढ़ी में भाजपा सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ, शाह बोले- भाजपा अब पंचायत से संसद तक स्वीकार्य


पचमढ़ी/भोपाल।
मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में शनिवार से भाजपा के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अपने जोशीले और विचारधारात्मक भाषण में शाह ने कई तीखे राजनीतिक संदेश दिए और ऐतिहासिक संदर्भों के साथ पार्टी की वैचारिक यात्रा को दोहराया।

सिंधु जल पर सख्त रुख: पाकिस्तान को नहीं मिलेगा पानी

शाह ने घोषणा की कि आने वाले तीन वर्षों में सिंधु जल राजस्थान के गंगानगर तक पहुंचाया जाएगा, जिससे पाकिस्तान के हिस्से का जल भी भारत में उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी को तरसेगा।” यह वक्तव्य सिंधु जल संधि पर भारत के पुनर्विचार और जल राजनय में शक्ति प्रदर्शन का संकेत माना जा रहा है।

भाजपा का वैचारिक प्रशिक्षण: अंतिम क्षण तक विद्यार्थी बने रहें

शाह ने कहा कि परिवर्तन वही ला सकते हैं जो सीखते रहें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केवल पद के लिए नहीं, सिद्धांतों के लिए समर्पित रहें
उन्होंने भाजपा की वैचारिक जड़ों का स्मरण करते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को वर्तमान शासन की प्रेरणा बताया।

जनसंघ से भाजपा तक: 8 पीढ़ियों की तपस्या का फल

शाह ने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनी है। देश के 18 राज्यों में भाजपा सरकार है और पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा ही भाजपा है। उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की आठ पीढ़ियों की तपस्या और निष्ठा का परिणाम बताया।

“सरकार कोई भी हो, राज्य समृद्ध होना चाहिए”

उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी सरकार बने, उसका लक्ष्य राज्य और देश को समृद्धशाली बनाना होना चाहिए। अंत्योदय, यानी सबसे गरीब व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना ही सही मायनों में समृद्धि का मार्ग है।

11 साल में बदली देश की तस्वीर

शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर पहुंची है, और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
शाह ने कहा कि उज्जवला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन जैसी योजनाएं केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि धरातल पर बदलाव का प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री ने भी किया संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में भारत ने नक्सलवाद, आतंकवाद और अलगाववाद पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां कोई परिवारवाद नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर नेतृत्व विकसित होता है।

भाजपा ही क्यों है अलग?

शाह ने कहा कि भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास और सेवा को लेकर सरकार चलाती है। अनुच्छेद-370 हटाने से लेकर राम मंदिर निर्माण तक भाजपा ने कई ऐसे कार्य किए हैं जो दशकों से सिर्फ नारों में थे।


निष्कर्ष
पचमढ़ी में आयोजित भाजपा का यह प्रशिक्षण शिविर केवल नेताओं की क्लास नहीं, बल्कि पार्टी के विचारों, भविष्य के रोडमैप और राष्ट्र निर्माण की संकल्प यात्रा का मंच बन गया है। अमित शाह का सिंधु जल पर दिया गया कड़ा संदेश, देश-विदेश में राजनीतिक हलचल का विषय बन सकता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram