अमित शाह बोले – मोदी–नीतीश सरकार ने बिहार से नक्सलवाद मिटाकर विकास की राह खोली
जमुई में अमित शाह की जनसभा, बोले — “लाल आतंक का अंत, अब विकास का युग”
पटना, 7 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण में सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से अपील करते हुए कहा कि मोदी–नीतीश की डबल इंजन सरकार ने बिहार को नक्सलवाद के साये से निकालकर विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है।
“लाल गलियारे से विकास की राजधानी बना जमुई”
अमित शाह ने कहा कि जमुई कभी लाल गलियारे का गढ़ माना जाता था, जहां नक्सलवाद का आतंक व्याप्त था। लेकिन आज यह इलाका विकास की नई कहानी लिख रहा है।
उन्होंने कहा, “यह वही धरती है, जहां कभी बंदूक की गोलियाँ गूंजती थीं, अब यहां स्कूलों की घंटियाँ और कारखानों की आवाजें सुनाई देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से नक्सलवाद की जड़ें उखाड़ फेंकीं और राज्य को भय के वातावरण से निकालकर शांति और प्रगति की दिशा में ले आए।”
“पहले तीन बजे तक होता था मतदान, अब शाम पांच बजे तक जनता निर्भय होकर वोट देती है”
गृहमंत्री ने कहा कि कभी बिहार में भय का माहौल इतना गहरा था कि चुनाव के दौरान दोपहर तीन बजे तक ही मतदान कराया जाता था, लेकिन आज लोग शाम पांच बजे तक निर्भय होकर वोट डालते हैं।
उन्होंने इसे सुशासन की जीत और जंगलराज के अंत का प्रतीक बताया। शाह ने कहा कि “आज बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है, और इसी कारण विकास की रफ्तार हर गांव तक पहुंच रही है।”
लालू–राबड़ी शासन पर तीखा हमला
अमित शाह ने लालू–राबड़ी शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “उस दौर में बिहार अपहरण, फिरौती और नरसंहार का पर्याय बन गया था। बारात निकलती थी तो उगाही के लिए कट्टा लेकर लोग पहुंच जाते थे।
इसी जंगलराज ने बिहार की फैक्ट्रियां बंद कर दीं, उद्योग ठप हो गए और राज्य को गरीबी में धकेल दिया। अब वही लोग भेष बदलकर, चेहरा बदलकर वापस आना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है और अब उन्हें आने नहीं देगी।”
“बिहार सुशासन और विकास की राह पर”
गृहमंत्री ने कहा कि बिहार आज सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की नींव रखी है — सड़कों, पुलों, बिजली, पानी, शिक्षा, उद्योग और खेती के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है।”
उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में इथेनॉल, खाद, गन्ने और ऊर्जा कारखानों की स्थापना हुई है, जिससे राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-332-1024x630.png)
“अगले पांच साल विकास के स्वर्णकाल होंगे”
अमित शाह ने जनता से कहा कि “अगले पांच साल बिहार को एक नए युग में ले जाने वाले हैं। अब राज्य में भय नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करनी है।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण के मतदान में ही ‘डंके की चोट पर’ यह संदेश दे दिया है कि जंगलराज की वापसी अब संभव नहीं है।
“राजग की सभी चार सीटें जीतना जमुई का संकल्प बने”
अमित शाह ने जमुई की जनता से अपील करते हुए कहा, “महागठबंधन के उम्मीदवारों को हराना है, यहां उनका खाता नहीं खुलना चाहिए। जमुई की चारों सीटें राजग के खाते में जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लालू–राहुल की पार्टी का सूपड़ा पहले चरण में साफ हो चुका है, अब जमुई में भी उन्हें जवाब देना है। यह बिहार के भविष्य और विकास की दिशा तय करने का चुनाव है।”
“नक्सलवाद के अंत से बिहार में लौटी शांति”
अमित शाह ने कहा कि मोदी–नीतीश सरकार ने बिहार में नक्सलवाद को न केवल समाप्त किया, बल्कि भयमुक्त शासन की नींव रखी।
उन्होंने कहा कि आज बिहार के गांवों में बच्चे बिना डर स्कूल जाते हैं, किसान खेतों में काम कर रहे हैं और व्यापारी सुरक्षित माहौल में कारोबार कर रहे हैं।
उन्होंने इसे “सुशासन का वास्तविक चेहरा” बताया।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-330.png)