October 26, 2025 12:41 AM

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह सुरक्षित हो गया है : अमित शाह

amit-shah-says-bihar-safe-under-modi-nitish-leadership

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह सुरक्षित हुआ : अमित शाह

नालंदा में अमित शाह की हुंकार — राजग सरकार में बिहार नक्सलवाद से मुक्त, विकास और सुरक्षा दोनों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल

पटना। बिहार में चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नालंदा के बिहारशरीफ में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को राज्य के विकास और सुरक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार पूरी तरह सुरक्षित, नक्सलमुक्त और स्थिर राज्य बन चुका है।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार को अपराध, अपहरण और नक्सलवाद से बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा में खड़ा किया है।

“नालंदा को फिर से जीवित किया मोदी और नीतीश ने”

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नालंदा की ऐतिहासिक विरासत को याद किया। उन्होंने कहा, “बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय में रखी हजारों ऐतिहासिक पुस्तकों को जला कर भारत की ज्ञान परंपरा को नष्ट कर दिया था, लेकिन आज उसी नालंदा को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनर्जीवित कर दिया है। अब राजग की डबल इंजन सरकार में सौ बख्तियार खिलजी भी नालंदा की धरोहर को मिटा नहीं सकते।”

उन्होंने कहा कि नालंदा भारत की प्राचीन शिक्षा और संस्कृति का प्रतीक है, और यह देश के गौरव का केंद्र बनेगा।

“लालू-राबड़ी शासन में अपहरण, हत्या और भय का राज था”

अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार अपराध, अपहरण और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था। उन्होंने कहा,

“2000 से पहले का बिहार याद कीजिए। उस दौर में अपहरण उद्योग था, सड़कें गड्ढों में गुम थीं, और बिजली सिर्फ नाम की चीज थी। लेकिन आज बिहार में कानून-व्यवस्था है, रोशनी है और विकास की नई रफ्तार है।”

शाह ने कहा कि मोदी-नीतीश के नेतृत्व में अब बिहार अपराधमुक्त और नक्सलमुक्त राज्य बन चुका है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में राज्य में एक भी नरसंहार नहीं हुआ, जो इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब शांति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

“लालटेन युग खत्म, अब बिजली कटती नहीं है”

गृहमंत्री ने कहा कि पहले के शासन में लोग “लालटेन युग” में जी रहे थे। बिजली के लिए तरसना पड़ता था, और चुनाव छह-छह चरणों में कराए जाते थे। उन्होंने कहा —

“आज मोदी-नीतीश सरकार में बिहार में बिजली कटती ही नहीं। गाँव-गाँव सड़कों का जाल बिछ चुका है। अगर आप हमें एक और मौका देंगे तो अगला चुनाव बिहार में सिर्फ एक चरण में कराएंगे, क्योंकि अब कानून-व्यवस्था इतनी मजबूत है कि डर की राजनीति पूरी तरह खत्म हो चुकी है।”

“नक्सलवाद खत्म, बिहार में विकास का युग शुरू”

अमित शाह ने कहा कि राजग सरकार बनने के बाद बिहार में नक्सलवाद की जड़ें पूरी तरह खत्म कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह पूरे देश को आतंकवाद से मुक्त किया है, उसी तरह बिहार को भी नक्सलवाद से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार में हर गाँव तक सड़क, हर घर तक बिजली और हर खेत तक सिंचाई पहुँच चुकी है।

“डबल इंजन की सरकार ही ला सकती है स्थायी विकास”

अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार की जनता को विकास और सुरक्षा दोनों की गारंटी सिर्फ राजग की डबल इंजन सरकार ही दे सकती है।
उन्होंने कहा, “यदि आप एक बार फिर राजग को अवसर देंगे तो बिहार को देश के शीर्ष विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और स्थायी विकास है।”

बिहार में चुनावी समीकरण के बीच अमित शाह की सधी हुई रणनीति

राज्य के कई जिलों में सभाओं के माध्यम से अमित शाह लगातार मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र और राज्य के समन्वय से विकास की गति बनी रह सकती है। उनके इस बयान को विपक्ष के आरोपों के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है, जो लगातार बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

अमित शाह की यह सभा नालंदा में राजग की चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जहाँ उन्होंने विकास, सुरक्षा और स्थिरता को अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बताया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram