जयपुर में बोले अमित शाह: मोदी ने आतंकियों को हर बार सबक सिखाया, सहकार उत्सव में 8000 नियुक्तियां
राजस्थान के जयपुर जिले के दादिया ग्राम में गुरुवार को आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद पर नीति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में आतंकी हमले बार-बार होते थे, लेकिन मोदी सरकार ने हर बार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया। इससे पहले उरी और पुलवामा हमलों का भी सेना ने कड़ा जवाब दिया था।
8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, रोजगार को मिली नई दिशा
अमित शाह ने सहकार एवं रोजगार उत्सव के मंच से 8,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक जैसे मामलों से युवा परेशान थे, लेकिन अब भजनलाल शर्मा सरकार ने एसआईटी बनाकर माफिया को सख्त संदेश दिया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/18JULY-2PS-836x1024.jpg)
सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली बड़ी घोषणाएं:
इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने सहकारिता से जुड़े कई नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की शुरुआत की:
- विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के तहत बने 24 नए गोदामों का लोकार्पण किया।
- श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का उद्घाटन किया गया।
- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए।
- दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम वितरित किए गए।
- श्वेत क्रांति 2.0 के अंतर्गत PDCs ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई।
- 100 नए पुलिस वाहन भी कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए।
सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी और ग्रामीण विकास पर जोर
कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र के उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसे गृह मंत्री शाह ने देखा। उन्होंने सहकारिता को गांवों की आर्थिक रीढ़ बताया और कहा कि मोदी सरकार की मंशा है कि सहकारिता के माध्यम से गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-848.png)