October 18, 2025 10:16 PM

अमित शाह ने गांधीनगर में किया 144 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश

amit-shah-inaugurates-144-crore-projects-gandhinagar

अमित शाह ने गांधीनगर में किया 144 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

गांधीनगर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात गुजरात के गांधीनगर जिले में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया। शाह ने कहा कि यदि देशवासी विदेशी वस्तुओं को पूरी तरह छोड़कर केवल स्वदेशी वस्तुएं खरीदना शुरू कर दें, तो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी में खाद्य वस्तुओं पर कर हटा दिया है और किसानों की अधिकांश वस्तुओं पर कर को आधा कर दिया है। यह किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत का कदम है।

144 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

अमित शाह ने इस अवसर पर गांधीनगर जिले के कलोल स्थित भारतमाता टाउनहॉल में 144 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा, “एक सांसद के रूप में मैं कलोल को उतना समय नहीं दे पाता, लेकिन यह निश्चित है कि 10 वर्षों में यदि देशभर के संसदीय क्षेत्रों में सबसे अधिक विकास कार्य कहीं हुए हैं, तो वह हमारे गांधीनगर में हुए हैं। इसकी जिम्मेदारी मेरी और मेरे साथियों की है।”

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आगामी वर्षों में भी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे और वर्ष 2029 तक कलोल को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समन्वय से आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

दीपावली पर स्वदेशी का संदेश

शाह ने आने वाले दीपावली पर्व को उत्साह और उल्लास से मनाने का आह्वान किया और लोगों से अपील की कि वे त्योहार के अवसर पर केवल स्वदेशी वस्तुएं खरीदें। उन्होंने कहा कि जब हर घर में स्वदेशी की ज्योति जलेगी, तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

कलोल नगरपालिका को मिली सौगात

कार्यक्रम के दौरान शाह ने कलोल नगरपालिका क्षेत्र के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें शामिल हैं:

  • 35 करोड़ रुपये की लागत से बना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ ज्योतेश्वर तालाब
  • एक आधुनिक रैन बसेरा
  • नए सफाई उपकरणों का लोकार्पण
  • विभिन्न बोरवेल परियोजनाओं का शुभारंभ

इसके अलावा, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री विकास योजना और एयूडीए अनुदान के अंतर्गत लगभग 91 करोड़ रुपये के कार्यों की शुरुआत भी की गई।

आधुनिक अस्पताल का निर्माण

अमित शाह ने इस मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि कलोल में एक 350 बिस्तरों वाला विशाल अस्पताल बनने जा रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह अस्पताल दो साल में पूरा होगा और इसमें विश्वस्तरीय उपकरण और श्रेष्ठ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने दावा किया कि इस अस्पताल की पैथोलॉजी लैब अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से भी बेहतर होगी। साथ ही, यहां इलाज के लिए आयुष्मान भारत कार्ड और गुजरात सरकार की योजनाओं के तहत मरीजों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर गांधी नगर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिलभाई पटेल, गांधीनगर दक्षिण के विधायक अल्पेशभाई ठाकोर, अमूल के चेयरमैन अशोकभाई चौधरी, गांधीनगर कलेक्टर मेहुल के. दवे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

अमित शाह के इस संबोधन ने न केवल जनता को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया, बल्कि क्षेत्र को स्वास्थ्य, जल प्रबंधन और शहरी विकास की कई योजनाओं की सौगात भी मिली।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram