गांधीनगर।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। इस दौरान गांधीनगर में हुए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों में भाग लेने के साथ उन्होंने एक बड़ी राजनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी टिप्पणी की। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जो तीन निर्णायक जवाब दिए हैं, वे अब इतिहास में दर्ज हो चुके हैं—उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बदले एयर स्ट्राइक और अब हालिया ऑपरेशन सिंदूर, जिसने पाकिस्तान की जड़ों को हिला दिया।
“पहले हमले होते थे, अब जवाब दिए जाते हैं”
गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान से आतंकी आते थे, देश में विस्फोट करते थे, निर्दोष लोगों को मारते थे और बिना किसी डर के भाग जाते थे। लेकिन तब भारत की ओर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती थी।
“मोदी सरकार आने के बाद अब हालात बदल चुके हैं। अब हमला होता है तो भारत चुप नहीं बैठता। हमारी सेना आतंक के गढ़ों में घुसकर उन्हें खत्म कर देती है,” शाह ने कहा।

ऑपरेशन सिंदूर: 100 किमी अंदर जाकर बदला
गृह मंत्री ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर बड़ी कार्रवाई की। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।
“पाकिस्तान ने कच्छ से लेकर कश्मीर तक भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना ने हर मिसाइल को नाकाम किया। एक भी मिसाइल भारतीय धरती पर नहीं गिरी। उल्टा हमने उनके एयरबेस तक तबाह कर दिए,” उन्होंने दावा किया।
मोदी सरकार की सुरक्षा नीति को बताया निर्णायक
अमित शाह ने तीन आतंकी हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा—
- उरी (2016): सर्जिकल स्ट्राइक
- पुलवामा (2019): एयर स्ट्राइक
- पहलगाम (2025): ऑपरेशन सिंदूर
“यह पहली बार है कि देश ने अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है और दुश्मन को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है,” शाह ने जोश में कहा।
गुजरात में 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
अपने दौरे के दौरान शाह ने गांधीनगर में 1100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें तीन आवास योजनाओं के लिए ड्रॉ, पेथापुर बस स्टैंड के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, नगर निगम और डाक विभाग की परियोजनाएं शामिल रहीं।
इन कार्यक्रमों में शाह ने कहा कि “विकास और सुरक्षा—दोनों में संतुलन बनाकर चलना ही मोदी मॉडल है।”
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!