- शाह बोले— बिहार में मेट्रो, डिफेंस कॉरिडोर और 10 नए औद्योगिक पार्क बनाएंगे; लालू-राबड़ी पर साधा निशाना, कहा ‘जंगलराज नहीं लौटने देंगे’
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रचार के अंतिम दिन शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और बिहार के विकास को लेकर वायदों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि “बिहार ने 15 साल लालू-राबड़ी के जंगलराज को झेला है, अब राज्य को फिर से उस अंधकार में नहीं जाने देंगे। हमारा लक्ष्य बिहार को विकसित राज्य बनाना है।”
अमित शाह ने कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण मोदी सरकार की देन है। “अब लोगों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। एक माई मुझसे कह रही थी कि एम्स बनेगा, लेकिन इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा। मैंने कहा— चिंता मत करो, मोदी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है।”
मिथिला को विकास का नया केंद्र बनाने का वादा
अमित शाह ने कहा कि पूरा मिथिला क्षेत्र विकास की नई पहचान बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुनौराधाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से मां सीता का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जिसे रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या से सीतामढ़ी तक 4,500 करोड़ रुपये की लागत से नई रेल लाइन बिछाई जाएगी और इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि दरभंगा में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जबकि जाले में सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (IT Hub) की स्थापना की जा रही है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। शाह ने कहा, “मोदी सरकार ने एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदी के खातों में 10-10 हजार रुपये डाले हैं, जबकि लालू की पार्टी ने चुनाव आयोग को वह राशि वापस करवाने के लिए पत्र लिखा। हम वादा करते हैं कि अगले पांच साल में जीविका दीदी के खातों में दो लाख रुपये डालने का काम करेंगे।”
NDA सरकार ने कोसी पर पुल, रेल ब्रिज बनाकर मिथिलांचल को ‘एक’ किया और एयरपोर्ट, एम्स, मखाना बोर्ड से नई ऊँचाई दे रही है। जाले, दरभंगा जनसभा से लाइव… https://t.co/jkPulItLid
— Amit Shah (@AmitShah)NDA सरकार ने कोसी पर पुल, रेल ब्रिज बनाकर मिथिलांचल को ‘एक’ किया और एयरपोर्ट, एम्स, मखाना बोर्ड से नई ऊँचाई दे रही है। जाले, दरभंगा जनसभा से लाइव… https://t.co/jkPulItLid
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2025
डिफेंस कॉरिडोर और औद्योगिक पार्कों की घोषणा
अमित शाह ने कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे राज्य देश की रक्षा उत्पादन इकाइयों का केंद्र बनेगा। “बिहार में बने तोप के गोले से पाकिस्तान के आतंकवादियों को जवाब दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि बिहार में 10 नए औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें। साथ ही, दरभंगा समेत चार हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
किसानों और माताओं के लिए नई योजनाएं
शाह ने कहा कि यदि एनडीए सरकार दोबारा बनती है, तो किसानों को अब छह की जगह नौ हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एक करोड़ 17 लाख माताओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं।
बिहार की पारंपरिक पहचान मखाना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने मखाना बोर्ड की स्थापना की है। साथ ही, 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजना के तहत कोसी नदी के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने और राज्य को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा भी किया।
लालू-राबड़ी और विपक्ष पर तीखा प्रहार
अपने भाषण में शाह ने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा, “लालू-राबड़ी ने 15 साल में क्या किया? चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, वर्दी घोटाला, राहत घोटाला— सबके पीछे एक ही नाम है।”
उन्होंने भीड़ से पूछा, “चारा घोटाला किसने किया?” भीड़ ने जवाब दिया— “लालू ने!”
शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने मिलकर बिहार को स्थिरता और विकास दिया है। “नीतीश जी ने 20 साल और मोदी जी ने 11 साल शासन किया, किसी पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा। देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है। बिहार की चिंता सिर्फ मोदी और नीतीश कर सकते हैं।”
उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए कहा, “राहुल बाबा ने जाले में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी, जबकि मोदी जी ने देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला। जब-जब राहुल ने मोदी जी का अपमान किया, जनता ने मोदी जी को और मजबूत बहुमत से जिताया।”
चुनाव से पहले विकास की नई रूपरेखा
अमित शाह ने कहा कि बिहार को अब विकास, औद्योगिकीकरण और आत्मनिर्भरता के पथ पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित राज्य बनाकर रहेंगे। मिथिला की भूमि अब आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग का केंद्र बनेगी।”
सभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही, जिन्होंने ‘एक बार फिर एनडीए सरकार’ के नारे लगाए।
NDA सरकार में ही मिथिला में एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड बने और एम्स भी बनने जा रहा है। मैथिली और मिथिला का हमेशा अपमान करने वाले लालू एंड कंपनी के जंगलराज को मधुबनीवासी कभी वापस नहीं आने देंगे। यहाँ भी माता सीता का आशीर्वाद NDA को ही मिलेगा। इस अपार समर्थन के लिए आभार मिथिला। pic.twitter.com/lebq3I74dc
— Amit Shah (@AmitShah)NDA सरकार में ही मिथिला में एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड बने और एम्स भी बनने जा रहा है। मैथिली और मिथिला का हमेशा अपमान करने वाले लालू एंड कंपनी के जंगलराज को मधुबनीवासी कभी वापस नहीं आने देंगे। यहाँ भी माता सीता का आशीर्वाद NDA को ही मिलेगा। इस अपार समर्थन के लिए आभार मिथिला। pic.twitter.com/lebq3I74dc
— Amit Shah (@AmitShah) November 3, 2025
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/amith.jpg)