भोपाल। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में होंगे। इस दौरान वे समन्वय भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात के डायवर्शन (विकल्प मार्ग) की योजना बनाई है।
यात्री बसों का डायवर्शन
अमित शाह के आगमन पर शहर में यात्री बसों के मार्गों में बदलाव किया गया है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इंदौर और उज्जैन से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से आने-जाने वाली बसें
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों को मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जाने की अनुमति होगी। इस रूट को अपनाकर यात्री अपनी यात्रा पूरी करेंगे।
मालवाहक वाहनों के लिए प्रतिबंध
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहनों को रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इन मार्गों पर आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
- भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबढ़ तिराहा से दाये मुड़कर, नाथूबरखेड़ा रोड, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर यातायात कर सकेंगे।
- बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबढ़ तिराहा से दाये मुड़कर नाथूबरखेडा रोड से यात्रा कर सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर मार्ग पर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबढ़, रातीबढ़, झागरिया से होते हुए अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान
कार्यक्रम के दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे से रविंद्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन और मछलीघर तिराहा से गांधीपार्क तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग:
- पॉलिटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन रोशनपुरा चौराहा, कन्ट्रोल रूम, लिली चौराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
- मिनी बसें और बड़ी बसें भी बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉ प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा से होते हुए भारत टॉकीज तक अपनी यात्रा कर सकेंगी।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इन डायवर्ट किए गए मार्गों का पालन करें और परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर किए गए इन परिवर्तनों से सभी को सुविधा मिलेगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!