पैक्स को मिलेगा पेट्रोल पंप, सुपरमार्केट जैसे प्रोजेक्ट्स का लाभ

भोपाल — केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने सहकारी समितियों को पेट्रोल पंप और गैस वितरण जैसे नए व्यापारिक क्षेत्रों में प्रवेश कराने की घोषणा की और कहा कि मध्यप्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाओं वाला राज्य है।

🛬 शाह का भोपाल आगमन और सम्मेलन की शुरुआत

अमित शाह का भोपाल स्थित स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वागत किया। इसके बाद शाह ने मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल के साथ भोजन किया।
वे रवीन्द्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल, NDDB के अधिकारी और राज्य के सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


publive-image

🤝 MP दुग्ध संघ और NDDB के बीच ऐतिहासिक समझौता

सम्मेलन में शाह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच MoU साइन हुआ। इसके अलावा MP के छह दुग्ध संघों और NDDB के बीच भी अलग-अलग समझौते हुए।

दुग्ध मंत्री लखन पटेल ने बताया कि यह समझौता 5 वर्षों के लिए हुआ है और इससे सांची ब्रांड का नाम, लोगो नहीं बदलेगा, केवल संचालन NDDB के अधीन होगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए 1447 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है, और अगले पांच वर्षों में प्रदेश में दूध उत्पादन क्षमता को 10 लाख लीटर से बढ़ाकर 20 लाख लीटर प्रतिदिन तक ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा:

“मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन में नंबर एक राज्य बनाना है। हम फिलहाल देश में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन NDDB के सहयोग से जल्द ही शीर्ष पर पहुंचेंगे।”

publive-image

🛒 पैक्स के लिए नए व्यवसायिक अवसर: पेट्रोल पंप, सुपरमार्केट, खाद्य प्लांट्स

सम्मेलन में कई पैक्स (Primary Agriculture Cooperative Societies) को व्यवसाय वृद्धि के लिए स्वीकृति ऋण-पत्र वितरित किए गए और अनेक अनुबंध किए गए:

  • पैक्स घाट पिपरिया, रायसेन ने पौसा बासमती धान की खरीद और खेती के लिए मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप से करार किया।
  • पैक्स बांगरोद, रतलाम को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये का ऋण मिला।
  • पैक्स मेंहदवानी, मंडला को कोदो-कुटकी ग्रेडिंग प्लांट के लिए 60 लाख रुपये मिले।
  • पैक्स गोगांवा, खरगोन को सुपरमार्केट के लिए 120 लाख रुपये का ऋण मिला।
  • पैक्स सुसनेर, आगर-मालवा को पेट्रोल पंप आवंटन का Letter of Intent (LOI) सौंपा गया, जो HPCL सेंट्रल ज़ोन के CGM ए.एस. रेड्डी की उपस्थिति में हुआ।

📽️ सम्मेलन में अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां

  • MP डेयरी फेडरेशन और NDDB के बीच MoU का औपचारिक निष्पादन
  • सहकारिता और पैक्स व्यवसाय विविधीकरण पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन
  • किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए

🗣️ अमित शाह का विज़न: सहकारी समितियां अब सिर्फ पारंपरिक कामों तक सीमित नहीं

शाह ने कहा:

“अब समय आ गया है कि सहकारी समितियां केवल खाद-बीज, दूध या किराना तक सीमित न रहें। वे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सुपरमार्केट, खाद्य प्रसंस्करण और खेती आधारित इंडस्ट्रीज़ में प्रवेश करें। केंद्र सरकार इसके लिए पूरा समर्थन दे रही है।”