Trending News

April 19, 2025 7:43 AM

महू में CM मोहन यादव का बयान – कांग्रेस ने नहीं दिया बाबासाहेब को सही सम्मान

ambedkar-jayanti-mahu-bjp-congress-political-statements

समाचार विवरण:
भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मध्यप्रदेश के महू में जहां बाबासाहेब का जन्म हुआ था, वहां हजारों की संख्या में अनुयायी पहुंचे। इस ऐतिहासिक स्थल पर एक ओर जहां श्रद्धा और सम्मान का माहौल था, वहीं दूसरी ओर राजनीति भी अपने चरम पर दिखी।

महू में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को हमेशा नकारा। उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं जीतने दिया गया। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।” मुख्यमंत्री का यह बयान अंबेडकर की विचारधारा को लेकर जारी सियासी खींचतान को और तेज कर गया।

दूसरी ओर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी महू पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, “अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया, लेकिन जब 13 अप्रैल को वो भोपाल आए, तब महू जाकर माफी नहीं मांगी। यह बाबासाहेब का अपमान है।”

देशभर से पहुंचे अनुयायी और आयोजन
महू में सुबह से ही डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं और अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जबलपुर में सर्वदलीय माल्यार्पण
जबलपुर के तहसील चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस, बीजेपी और बसपा समेत विभिन्न संगठनों ने माल्यार्पण किया। यहां ‘बाबासाहेब अमर रहें’ के नारे गूंजे और बीजेपी व कांग्रेस ने अपने-अपने मंचों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए।

भोपाल में बसपा ने लिया असमानता मिटाने का संकल्प
राजधानी भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाज में व्याप्त असमानता को खत्म करने का संकल्प लिया।

यूपी से साइकिल चलाकर महू पहुंचे युवा
अंबेडकर के प्रति आस्था का उदाहरण उत्तर प्रदेश के एटा निवासी भारत कुमार जाटव ने पेश किया। वे साइकिल से महू पहुंचे ताकि युवाओं के बीच बाबासाहेब का संदेश पहुंचा सकें। उनके साथ छतरपुर की विजयलक्ष्मी भी थीं, जिन्होंने कहा कि वे अंबेडकर के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने आई हैं।

बीना में रैली के साथ श्रद्धांजलि
बीना में अहिरवार समाज द्वारा एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बग्घियों में बाबासाहेब की प्रतिमा सजाकर शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में अनुयायी रैली में शामिल हुए।

इंदौर में बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम
इंदौर में बीजेपी नेताओं ने गीता भवन चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मिठाइयां बांटीं। मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।

विजयवर्गीय ने फिर उठाया भारत रत्न का मुद्दा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी महू पहुंचे। विजयवर्गीय ने कहा, “कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया। उन्हें लोकसभा में नहीं जाने दिया गया। यह सम्मान उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर बीपी सिंह सरकार ने दिलाया।”

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर जहां देशभर में श्रद्धा का माहौल रहा, वहीं मध्यप्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों ने इस दिन को चुनावी रंग भी दे दिया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram