• पंजाब के फाजिल्का जिले के मुठियांवाली गांव में एक संदिग्ध बम मिलने से हलचल मच गई

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद पंजाब में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन सीमा से सटे इलाकों में अब भी सतर्कता बनी हुई है। रविवार देर रात पंजाब के फाजिल्का जिले के मुठियांवाली गांव में एक संदिग्ध बम मिलने से हलचल मच गई। यह गांव पाकिस्तान सीमा से बेहद नजदीक है। सूचना मिलते ही सेना की बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया।

जंग लगा बम, गहराया संदेह

सेना के मुताबिक यह बम काफी पुराना लग रहा है क्योंकि उस पर जंग लगी हुई थी। हालांकि, जांच के बाद ही इसकी सटीक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह निष्क्रिय बम है या खतरनाक। फिलहाल इसे पूरी सावधानी से हटाया गया है और जांच जारी है।

चार जिलों में स्कूल अब भी बंद

सीमाई सुरक्षा के मद्देनजर अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और पठानकोट के साथ-साथ बरनाला जिले में भी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। राज्य के अन्य 18 जिलों में आज से स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया गया है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर निर्णय आज

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को चंडीगढ़ एयरपोर्ट को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होते देख एयरपोर्ट अथॉरिटी की आज बैठक बुलाई गई है, जिसमें एयरपोर्ट दोबारा खोलने को लेकर फैसला किया जाएगा।

जालंधर में पटाखों पर केस, ब्लैकआउट हटाया गया

जालंधर में रात के समय पटाखे चलाने पर थाना डिवीजन 8 पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया है, खासकर ऐसे समय में जब भारत-पाक तनाव के बाद शांति कायम करने की कोशिशें चल रही हैं। वहीं गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट में जो ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए थे, अब उन्हें वापस ले लिया गया है।

लोग लौटने लगे घर, सामान्य हो रहे हालात

तनाव के कारण जो लोग सीमाई गांवों से पलायन कर रहे थे, अब धीरे-धीरे वापस लौटने लगे हैं। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।