- भारत की एयरस्ट्राइक के बाद देश में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया
नई दिल्ली/श्रीनगर/अमृतसर। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद देश में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर सीमावर्ती 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स को 9 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे 430 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बंद किए गए एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, जोधपुर, भुज, राजकोट, धर्मशाला और जामनगर जैसे संवेदनशील हवाई अड्डे शामिल हैं। इन सभी की भौगोलिक स्थिति पाकिस्तान सीमा के नजदीक है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश का ग्वालियर और उत्तर प्रदेश का हिंडन एयरबेस भी इस सूची में है।
तीन दिन में देशभर में उड़ानों पर असर
एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने शुक्रवार तक 430 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं। यह देश की कुल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दैनिक उड़ानों का लगभग 3% है। इधर, पाकिस्तान में भी लगभग 147 उड़ानें रद्द की गईं, जो उनकी कुल उड़ानों का 17% है।
एयरस्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट
भारत ने 6 मई की रात पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जबरदस्त एयरस्ट्राइक की थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और हवाई क्षेत्रों में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी है।
सैनिकों को राहत, मिलेगा फुल रिफंड
इस संकट के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक सराहनीय पहल करते हुए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के लिए टिकट रद्द करने पर पूर्ण रिफंड और रिशेड्यूलिंग में छूट देने की घोषणा की है। यह सुविधा सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों और उनके परिवारों को बड़ी राहत देगी।
दिल्ली एयरपोर्ट की सलाह
इधर, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस अवश्य चेक करें। हालांकि दिल्ली के सभी चार रनवे और टर्मिनल सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं, लेकिन हवाई क्षेत्र में बदलती सुरक्षा स्थिति के कारण कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।