बिहार की जनता तेजस्वी और इंडी गठबंधन को मौका देगी : अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा— भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं, झूठ का इंजन है
अजमेर, 24 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन को मौका देगी। उन्होंने कहा कि देश को आज एक ऐसी राजनीति की जरूरत है जो सच बोले, युवाओं को रोजगार दे और समाज को जोड़े — और यह काम इंडी गठबंधन कर सकता है।
अखिलेश यादव शुक्रवार को राजस्थान के किशनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं, झूठ का इंजन है। देशभर में भाजपा सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन विकास का एक भी ठोस उदाहरण जनता के सामने नहीं है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1121.png)
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने पर जताई खुशी
सपा प्रमुख ने बिहार की राजनीति पर बोलते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि तेजस्वी यादव को इंडी गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा —
“तेजस्वी युवा हैं, ईमानदार हैं और जनता की उम्मीदों का प्रतीक हैं। बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है और इंडी गठबंधन को एक मौका जरूर देगी।”
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा ने संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाई, उसी तरह बिहार में भी जनता सामाजिक न्याय, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर नई सरकार चाहती है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश की राजनीति पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “राजस्थान में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार है, लेकिन जनता देख रही है कि विकास केवल नारों में है, ज़मीन पर नहीं।” उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की राजनीति करती है, जबकि जनता को ठोस नतीजे चाहिए।
मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि
“2027 में मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। जनता अब जाति-धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है और असल विकास चाहती है।”
किशनगढ़ पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर चार्टर विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सपा समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
उन्होंने यहां प्रसिद्ध आर.के. मार्बल ग्रुप के प्रतिष्ठान "90 डिग्री" का दौरा किया और देशी-विदेशी संगमरमर के संग्रह को देखा।
उनके दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
किशनगढ़ में उनके आगमन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और मार्बल व्यापारियों में भी उत्साह देखा गया।
राजनीतिक संदेश — जनता बदलाव चाहती है
अखिलेश यादव के इस बयान को बिहार की राजनीति के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उन्होंने जिस तरह से तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन के समर्थन में खुलकर बयान दिया, उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में विपक्षी एकता को और मजबूती मिलेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अखिलेश यादव के इस बयान से उत्तर प्रदेश और बिहार की समाजवादी धारा के बीच नया जुड़ाव बनने की संभावना है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-1122.png)