मुंबई एयरपोर्ट पर अकासा एयर विमान से मालवाहक ट्रक टकराया, पंखा क्षतिग्रस्त
मुंबई।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रनवे पर खड़े अकासा एयर के विमान से एक मालवाहक ट्रक आकर टकरा गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बोइंग 737 मैक्स विमान रनवे पर पार्क था और एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर ट्रक चला रहा था।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-620.png)
अकासा एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, घटना दोपहर में हुई जब रनवे पर पहले से मौजूद विमान के एक पंखे से मालवाहक ट्रक आकर भिड़ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि विमान का पंखा फट गया और कुछ हिस्सा ट्रक में धंसता हुआ नजर आया। घटना के तुरंत बाद विमान को टेक्निकल टीम द्वारा निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है।
एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि विमान का फिलहाल गहन निरीक्षण किया जा रहा है और ट्रक को चला रही थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी से संपर्क कर पूरी घटना की जांच की जा रही है। इस टक्कर में ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि सुरक्षा उपायों के बावजूद रनवे क्षेत्र में ऐसा कैसे हो गया।
फिलहाल विमान को सेवा से बाहर रखा गया है और रिपेयर प्रक्रिया के बाद ही यह उड़ानों में शामिल किया जाएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-620.png)