July 5, 2025 4:55 AM

भारत-पाक तनाव के बाद 8 राज्यों में हवाई सेवाएं ठप, सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

airport-school-shutdown-india-pakistan-tension-may-2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम जनजीवन पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों के चलते भारत के 8 राज्यों के 29 हवाई अड्डे 10 मई तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

किन राज्यों में लागू हुआ बंद?

जिन राज्यों के एयरपोर्ट्स पर प्रभाव पड़ा है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डे प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने इन सभी स्थानों की फ्लाइट्स 10 मई की रात 12 बजे तक रद्द कर दी हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा अलर्ट के चलते गुरुवार को 90 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। एयर इंडिया, स्पाइसजेट, आकासा और इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है। इसके अलावा सभी यात्रियों को डबल सिक्योरिटी चेकिंग से गुजरना होगा।

स्कूल बंद, हाई अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

एयरस्ट्राइक के बाद सतर्कता

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारत ने 6 मई की रात पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें खुफिया सूत्रों के अनुसार 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की जानकारी है।
इसके बाद से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन अटैक की आशंका जताई जा रही है, जिस कारण यह सतर्कता बढ़ाई गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram