July 29, 2025 10:49 PM

मुंबई विमानतल पर एअर इंडिया का विमान फिसला, तीन टायर फटे

air-india-plane-skids-mumbai-runway-rain

तेज बारिश के बीच रनवे पर हुआ हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला, तीन टायर फटे, यात्री सुरक्षित

मुंबई। मुंबई में सोमवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया जब कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का विमान एआई2744 भारी बारिश के बीच लैंडिंग करते समय रनवे पर फिसल गया। इस दुर्घटना में विमान के तीनों टायर फट गए, लेकिन पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से सभी यात्रियों की जान बच गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

सुरक्षित उतार लिए गए सभी यात्री

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सीवे तक लाया गया और यात्रियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। घटना के तुरंत बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया और उसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि तेज बारिश के कारण लैंडिंग के समय विमान रनवे से थोड़ा फिसल गया था। पायलट ने संयम और सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया और विमान को गेट तक सुरक्षित पहुंचाया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उड़ानों पर पड़ा अस्थायी असर

मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर इस घटना के बाद कुछ समय के लिए उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति शीघ्र सामान्य कर दी गई। विमान की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही उसे दोबारा सेवा में लिया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर खराब मौसम में उड़ान संचालन की जटिलता और पायलटों की भूमिका की गंभीरता को उजागर किया है। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram