July 11, 2025 10:07 PM

एअर इंडिया विमान हादसे पर जल्द आएगी प्रारंभिक रिपोर्ट, विमानन मंत्री बोले- पारदर्शिता से होगी जांच

air-india-plane-crash-preliminary-report-coming-soon

एअर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द जारी होगी, विमानन मंत्री ने दी जानकारी

मुंबई। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर देशभर में मची हलचल के बीच विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बहुत जल्द सार्वजनिक की जाएगी। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पूरी जांच प्रक्रिया पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरी की जा रही है।


क्या है हादसा?

यह हादसा 12 जून को तब हुआ जब एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (AI171) विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान अनियंत्रित होकर एक मेडिकल हॉस्टल कॉम्प्लेक्स से टकरा गया।

इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 यात्री और 19 क्रू सदस्य शामिल थे। हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बचा, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।


मंत्री ने क्या कहा?

जब मंत्री नायडू से हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“बहुत जल्द रिपोर्ट आएगी। एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) इस पर काम कर रहा है। यह उनकी जिम्मेदारी है, उन्हें जांच निष्पक्ष रूप से करने दीजिए। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जांच में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।”


30 दिनों के भीतर रिपोर्ट आने की संभावना

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार, किसी भी विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर सौंपी जानी चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि 12 जून को हुए इस हादसे की रिपोर्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते के अंत तक आ सकती है।

यह हादसा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहली बार है जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जैसे विश्व स्तरीय चौड़े आकार वाले विमान की किसी हादसे में पूरी तरह से क्षति और भारी जनहानि हुई है।


26 जून को आई थी स्थिति रिपोर्ट

इससे पहले 26 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस हादसे को लेकर स्थिति रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रारंभिक तथ्यों और घटना की परिस्थितियों का उल्लेख था। लेकिन अब सभी की नजरें इस प्रारंभिक तकनीकी रिपोर्ट पर हैं, जो हादसे के कारणों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करेगी।


क्या है आगे की राह?

जैसे ही प्रारंभिक रिपोर्ट आएगी, इसके आधार पर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल, एयरलाइन संचालन और ATC प्रक्रियाओं में बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की प्रक्रिया भी रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार तय की जाएगी।




Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram