October 16, 2025 1:21 AM

कोच्चि एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द

air-india-flight-ai504-kochi-technical-glitch

टेकऑफ से पहले बड़ा हादसा टला, दूसरे विमान से भेजे जाएंगे यात्री

कोच्चि एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द

कोच्चि। केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एअर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या एआई-504 में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने उड़ान रद्द करने का फैसला किया और विमान को वापस बे में ले जाकर सुरक्षित खड़ा कर दिया।

टेकऑफ से पहले सामने आई गड़बड़ी

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के अनुसार, विमान में टेकऑफ प्रक्रिया शुरू होने ही वाली थी कि तकनीकी गड़बड़ी सामने आ गई। एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान न भरने का फैसला किया। विमान को तुरंत मेंटेनेंस जांच के लिए भेजा गया।

एयरबस A321 से ऑपरेट हो रही थी फ्लाइट

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, एआई-504 को एयरबस A321 विमान से संचालित किया जाना था। एअर इंडिया ने यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए अब एक अन्य विमान की व्यवस्था शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा।

विमान में मौजूद थे कांग्रेस सांसद

फ्लाइट में एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी सवार थे। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि टेकऑफ के दौरान विमान में कुछ असामान्य लगा। उनकी पोस्ट के अनुसार, ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया हो। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की चोट की खबर नहीं है।

यात्रियों में अफरातफरी, लेकिन हादसा टला

टेकऑफ के दौरान आई तकनीकी खराबी के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। हालांकि, क्रू की सतर्कता और तत्काल फैसले के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोककर इंतजाम किए गए हैं। अभी तक विमान में सवार यात्रियों की कुल संख्या का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

एयर इंडिया की प्रतिक्रिया

एअर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा से समझौता किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम विमान की गहन जांच कर रही है और दोष दूर किए जाने के बाद ही उसे फिर से उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कोच्चि एयरपोर्ट पर हुआ यह वाकया एक बार फिर एयर सेफ्टी के महत्व को सामने लाता है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एअर इंडिया ने तुरंत उड़ान रद्द कर बड़ा हादसा होने से रोक लिया। अब यात्रियों को वैकल्पिक विमान से दिल्ली भेजा जाएगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram