श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट की सफल लैंडिंग के बाद बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत हो गई। मृतक पायलट की पहचान अरमान के रूप में हुई है, जो बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट को सफलतापूर्वक उड़ाकर लाए थे। फ्लाइट लैंडिंग के बाद जब पायलट अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहे थे, उसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
लैंडिंग के बाद दिखे थे अस्वस्थता के लक्षण
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट की लैंडिंग के तुरंत बाद अरमान ने कोकपिट में उल्टी की और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस लाया गया, जहां उनकी हालत और गंभीर हो गई। कुछ ही पलों में वे बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े।
साथी पायलट और स्टाफ ने तुरंत बुलाया मेडिकल हेल्प
अरमान की गिरने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम को बुलाया गया और उन्हें तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संभावित कारण: कार्डियक अरेस्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, प्राथमिक जांच में कार्डियक अरेस्ट को मौत का संभावित कारण बताया गया है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पुष्टि हो पाएगी। कई बार हवाई यात्रा के दौरान एयर टर्बुलेंस, थकान या उच्च हाइपरटेंशन की वजह से भी दिल पर असर पड़ सकता है, लेकिन फिलहाल यह कहना जल्दबाज़ी होगा।
एयरलाइन और सहकर्मियों में शोक की लहर
इस दुखद घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और पायलट समुदाय में गहरा शोक है। अरमान को एक अनुभवी और जिम्मेदार पायलट के तौर पर जाना जाता था। वे लंबे समय से एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ जुड़े हुए थे।
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा,
"हम अपने एक समर्पित पायलट को खोने से बेहद दुखी हैं। कंपनी अरमान के परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है और सभी ज़रूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।"
पायलट की हेल्थ हिस्ट्री की भी जांच
अब एयर इंडिया एक्सप्रेस और एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा पायलट की स्वास्थ्य संबंधी पृष्ठभूमि और मेडिकल रिकॉर्ड की भी समीक्षा की जाएगी। भारत में पायलट्स के लिए नियमित मेडिकल जांच अनिवार्य होती है, ऐसे में यह जानना ज़रूरी होगा कि आखिरी बार उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कब हुई थी और क्या कोई पूर्व चेतावनी के संकेत थे।
DGCA ने मांगी रिपोर्ट
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में मेडिकल, फ्लाइट लॉग, को-पायलट स्टेटमेंट्स और एयरपोर्ट सीसीटीवी फुटेज शामिल होंगे।
यह घटना न सिर्फ एक व्यक्तिगत क्षति है, बल्कि एविएशन सेक्टर के लिए भी एक सतर्कता का संकेत है कि पायलट्स की हेल्थ निगरानी और स्ट्रेस मैनेजमेंट को और भी गंभीरता से लिया जाए।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/26-sixteen_nine.avif)