इम्फाल/अहमदाबाद।
अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रही एअर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश में जान गंवाने वाली मणिपुर की दो युवतियों को अब उनके गृहक्षेत्र में अंतिम विदाई दी जा चुकी है। इनमें से एक, कोंगब्राइलाटपम नगंतोई शर्मा (20) का शव रविवार को इम्फाल पहुंचा, जहां हजारों लोगों की उपस्थिति में थौबल जिले में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
DNA सैंपल से हुई पहचान, इम्फाल एयरपोर्ट पर मिला सम्मान
नगंतोई शर्मा के पार्थिव शरीर की पहचान DNA टेस्ट से की गई। हादसे के बाद उनके पिता और बहन अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां सैंपल मिलान के बाद शव की पुष्टि हुई। रविवार दोपहर उनका शव इम्फाल के बीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया, जहां एयरपोर्ट स्टाफ और केबिन क्रू सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके बाद नगंतोई का शव एक खुले ट्रक में रखकर उनके गृह नगर थौबल ले जाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए, जिन्होंने फूल बरसाकर और हाथ जोड़कर उन्हें विदाई दी। इस भावनात्मक पल में कई लोगों की आंखें नम थीं, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
घर पहुंचते ही बिखर गया परिवार
थौबल स्थित घर पहुंचते ही नगंतोई के परिजन बदहवास हो गए। पिता, मां और बहनें शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगीं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और गांव के गणमान्य लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। शोकसभा के बाद नगंतोई का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।
लामनुनथेम सिंगसन का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका
इस हादसे में जान गंवाने वाली दूसरी युवती लामनुनथेम सिंगसन (26) का अंतिम संस्कार 19 जून को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में किया गया था।
सिंगसन अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली सदस्य थीं। 2023 में मणिपुर में हुए मैतेई-कुकी हिंसा के चलते उनका परिवार इंफाल से कांगपोकपी जिले में शिफ्ट हो गया था। मूल रूप से वह ओल्ड लैम्बुलाने कॉलोनी की निवासी थीं। परिवार और स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
पायलट और को-पायलट का भी हो चुका अंतिम संस्कार
12 जून की फ्लाइट दुर्घटना में एअर इंडिया के कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई थी।
- कैप्टन सभरवाल का अंतिम संस्कार 17 जून को मुंबई में किया गया। उनके पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था और वह एयरलाइन के भरोसेमंद वरिष्ठ पायलट माने जाते थे।
- वहीं, फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था।
दोनों की मौत से एविएशन इंडस्ट्री में गहरा शोक है।
दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को तोड़ा
12 जून को लंदन जा रही फ्लाइट AI171 टेकऑफ के दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गई थी।
हादसे में कुल 6 लोग मारे गए, जिनमें दो केबिन क्रू, दो पायलट और दो यात्री शामिल थे।
अब जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, परिजनों को न्याय और मुआवजे की उम्मीद है। एअर इंडिया ने सभी मृतकों के परिवारों को अंतरिम मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/08-8_1750596434.webp)