July 12, 2025 6:02 PM

विमान के दोनों इंजन बंद होने से हुआ विमान हादसा– एफएफए चेतावनी की अनदेखी भारी पड़ी, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

air-india-ai171-plane-crash-engine-failure-preliminary-report

: अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसा: 30 सेकेंड में दोनों इंजन बंद, 260 की मौत

नई दिल्ली।
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बच पाया। अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की ओर से जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इस भीषण हादसे से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं।

इंजन बंद होने से रुकी उड़ान, 30 सेकेंड में हुआ हादसा

रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के मात्र 30 सेकंड बाद ही हवा में नियंत्रण खो बैठा। उड़ान भरते ही दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई अचानक बंद हो गई, जिससे वे एक के बाद एक कटऑफ मोड में चले गए। पायलट और को-पायलट की बातचीत को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) में दर्ज किया गया है, जिसमें पायलट को-पायलट से पूछता है, “तुमने कटऑफ क्यों किया?” और जवाब आता है, “मैंने नहीं किया।”

इस संवाद से संकेत मिलता है कि यह पायलट की मानवीय भूल नहीं थी, बल्कि संभवतः तकनीकी खामी या सिस्टम फेलियर के कारण दोनों इंजन बंद हो गए।

रेम एयर टर्बाइन हुआ सक्रिय, लेकिन देर हो चुकी थी

जैसे ही दोनों इंजन बंद हुए, इमरजेंसी रेम एयर टर्बाइन (RAT) सक्रिय हो गई, जो हाइड्रोलिक पावर की सप्लाई जारी रखती है। पायलटों ने स्थिति संभालने की भरपूर कोशिश की और इंजन 1 को आंशिक रूप से दोबारा स्टार्ट किया गया, परंतु इंजन 2 पूरी तरह फेल हो गया। विमान उस समय रनवे से केवल 0.9 नॉटिकल मील दूर था, जब वह एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया।

एफएफए चेतावनी की अनदेखी बनी जानलेवा

जांच में यह भी सामने आया है कि फ्लाइट फ्यूल अलार्म (FFA) की पूर्व चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया गया। यदि इन संकेतों पर समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो संभवतः इस हादसे को टाला जा सकता था।

अब तक के तथ्य:

  • टेकऑफ के बाद दोनों इंजन बंद, फ्यूल सप्लाई में अचानक रुकावट
  • किसी एक सेकेंड के अंतर में दोनों इंजनों के कटऑफ स्विच एक्टिव
  • पायलटों ने इंजन स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन आंशिक सफलता
  • विमान 30 सेकेंड तक हवा में रहा
  • हादसा रनवे से 0.9 नॉटिकल मील दूर हॉस्टल बिल्डिंग पर टकराकर हुआ
  • 260 में से 259 लोगों की मौत, सिर्फ 1 व्यक्ति जीवित बचा

AAIB की जांच जारी है और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंतिम रिपोर्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram