अहमदाबाद।
बुधवार दोपहर अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया का भीषण विमान हादसा और भी भयावह रूप लेता जा रहा है। फ्लाइट नंबर AI-171 के क्रैश होने के बाद घटनास्थल से अब तक 100 शवों के बरामद होने की पुष्टि हुई है। हादसे में 15 डॉक्टरों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है, जो उस बिल्डिंग में रहते थे जिससे विमान टकराया।
🛑 हादसे से जुड़े अब तक के प्रमुख अपडेट्स
🔻 1. उड़ान भरने के दो मिनट बाद हुआ हादसा
- एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
- महज दो मिनट बाद 1:40 बजे यह एयरपोर्ट परिसर से लगे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस और एक रिहायशी बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गई।
🔻 2. बिल्डिंग में रहते थे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर
- जिस इमारत से विमान टकराया, उसमें अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स रहते थे।
- हादसे में कम से कम 15 डॉक्टर घायल हुए हैं। इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।
🔻 3. अब तक 100 शव बरामद
- राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
- एनडीआरएफ, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे से शव निकालने में जुटी हैं।
- अभी तक 100 शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कई की शिनाख्त मुश्किल है।
🔻 4. फ्लाइट में थे विदेशी नागरिक भी
- फ्लाइट AI-171 में कुल 242 यात्री सवार थे।
- इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल थे।
- विदेश मंत्रालय और संबंधित देशों के दूतावासों को जानकारी दे दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी से आज मिलेंगे विदेशी दौरों पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, आतंकवाद पर वैश्विक समर्थन की साझा करेंगे रिपोर्ट
🔻 5. सिविल अस्पताल में जारी है इलाज और पोस्टमॉर्टम
- घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
- पोस्टमॉर्टम के लिए विशेष टीम गठित की गई है ताकि शवों की पहचान जल्द की जा सके।
- अस्पताल में आपातकालीन वार्ड और ट्रॉमा यूनिट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
🔻 6. एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- हादसे के बाद एयर इंडिया ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है।
- इस नंबर पर कॉल कर यात्री की जानकारी, अस्पताल में स्थिति और अन्य सहायता ली जा सकती है।
🔻 7. PM मोदी, अमित शाह और मंत्री नायडू मौके पर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
- NDRF, DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की जा रही है।
🔻 8. DGCA और एयर इंडिया की संयुक्त जांच शुरू
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयर इंडिया की तकनीकी टीम ने दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- शुरुआती अनुमान है कि टेक्निकल फेल्योर या रनवे ओवरशूट के चलते यह हादसा हुआ।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-289-1024x597.png)
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/air-india-plane-crash-1-1.avif)